ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
दिल्ली/NCR

दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब तक ऐसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-NCR में दो दिनों से मौसम काफी खराब है. कहीं तेज आंधी आ रही है तो कहीं बारिश हो रही है. बीते गुरुवार को जहां नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी और बारिश हुई थी तो वहीं शुक्रवार को भी देर शाम तेज आंधी आई. तेज आंधी के बाद अब बारिश भी शुरू हो गई है. कई इलाकों में पेड़ गिर गए हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस सड़क पर पड़े पेड़ों को हटवाने में जुटी है, ताकि कहीं पर जाम न लगने पाए.

दिल्ली में लोधी रोड पर सड़क के किनारे लगे सैकड़ों पेड़ गिर पड़े. पुराने और बड़े पेड़ तेज हवा के आगे नहीं टिक पाए. दिल्ली पुलिस के जवानों ने पेड़ों को रोड से हटाया. लोधी थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि कई जगहों से पेड़ गिरने की सूचना मिल रही है. एक जगह पर पैदल चल रहे व्यक्ति के ऊपर पेड़ गिर पड़ा, जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौसम विभाग ने पहले ही जताया था अनुमान

मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया था कि शुक्रवार दिल्ली-NCR में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान सही निकला और शुक्रवार को अचानक मौसम खराब हो गया.दिल्ली में भी नजफगढ़, पालम, द्वारका, उत्तमनगर, महिपालपुर, धौलाकुआं और एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली. इससे रास्तों से जा रहे लोगों की गाड़ियों की रफ्तार थम गई.

लोग सड़क के किनारे अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी कर आंधी रुकने का इंतजार करने लगे. कमोबेश यही हाल नोएडा में भी रहा. तेज धूल भरी आंधी ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई. लोगों का पैदल चलना मुहाल हो गया. नोएडा के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने पहले ही आंधी चलने और हल्की बारिश का अनुमान जताया था. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार रातभर छिटपुट बूंदाबांदी हुई और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक था. बूंदाबांदी से तापमान में कुछ कमी आई, जिससे यहां पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली.

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान इस मौसम में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लगातार तीन दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही. बीते बुधवार को तीन साल में सबसे गर्म रात दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. हालांकि गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली.

गर्मी ने दिखाए थे तेवर, बारिश से मिली राहत

बता दें कि इस साल मार्च से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए थे. अप्रैल आते-आते गर्मी ने मई-जून वाला हाल कर दिया था. ऐसे में लोग सोच में पड़ गए थे कि अगर अप्रैल में यह हाल है तो मई-जून में इस बार क्या होगा. हालांकि अब जब थोड़ी बारिश हुई है तो लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि ये बारिश किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. अभी कई किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पड़ी है और बारिश के चलते भीग चुकी है. अब किसानों को फसल के सूखने का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button