रेत के नीचे दबी लाश के हत्यारों तक पहुंची पुलिस, दोस्त ही निकले कातिल

बालोद : बालोद में गुरुवार को नदी के बीच रेत के नीचे एक युवक का लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टि में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। ऐसे में सवाल ये था कि लाश किसकी की और हत्यारा कौन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जांच में पता चला कि हाल ही में गुंडरदेही थाना क्षेत्र के खेरुद गांव से एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
तांदुला नदी के पास बैठक कर चार दोस्तों ने शराब पी। इस दौरान यशवंत नेताम को ज्यादा नशा हो गया और वह अपने दोस्तों के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया और तीन दोस्तों ने मिलकर 24 साल के यशवंत नेताम को लकड़ी और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या मार डाला। 6 अप्रैल को देर शाम आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। उसी दिन मृतक के परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों ने 6 अप्रैल को हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए रेत के नीचे दफना दिया फिर 8 अप्रैल को दोबारा उसी जगह जाकर लाश को बाहर निकाला और सबूत मिटाने के उद्देश्य से लाश को पालीथीन में लपेट कर दूसरे जगह गड्ढे में दफन कर दिया।
इधर गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक के साथियों से पूछताछ शुरू की जिसके बाद मृतक के साथियों ने ही सारे राज उगल दिए और खुद पुलिस को घटना स्थल लेकर गए। जहां उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया।