ब्रेकिंग
केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी
उत्तरप्रदेश

दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 19 साल के हिंदू लड़के से शादी करने वाली शबनम का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद से ही यह शादी खूब चर्चा का विषय बनी थी. शबनम ने शादी से पहले मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपनाया और शिवानी बन गई. इसके बाद 12वीं क्लास में पढ़ने वाले शिवा से शादी कर ली. शबनम उर्फ शिवानी की पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं. पहले पति से तलाक के बाद उसने तौफीक से निकाह किया था.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हसनपुर के सर्किल ऑफिसर दीप कुमार पंत ने बताया- तौफीक से उसे तीन बच्चे हुए. तौफीक सैदनवाली गांव का रहने वाला है. साल 2011 में रोड एक्सीडेंट के कारण वो दिव्यांग हो गया था. शबनम का इस बीच शिवा के साथ अफेयर चल पड़ा. फिर उसने 5 अप्रैल को तौफीक से तलाक मांगा. तौफीक ने भी उसे तलाक दे दिया. इसके बाद शबनम ने हिंदू धर्म अपनाकर शिवानी नाम रखा और शिवा से शादी कर ली.

शिवा के पिता, सैदनवाली निवासी दाताराम सिंह ने संवाददाताओं से कहा- हम अपने बेटे के फैसले का समर्थन करते हैं. अगर दोनों खुश हैं तो परिवार भी खुश है. हम केवल यही उम्मीद करते हैं कि दोनों शांतिपूर्वक और प्यार से रहें.

‘खुदा उसे माफ नहीं करेगा कभी भी’

वहीं, तौफीक ने कहा- शबनम ने मुझे धोखा दिया है. लेकिन मैं अब इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. बस धोखा देना गलत था. खुदा इसके लिए उसे कभी माफ नहीं करेगा. शबनम के माता पिता नहीं है. उसकी पहले भी मेरठ में शादी हुई थी. पहले पति से तलाक के बाद उसने मुझसे निकाह किया. अब तीसरी शादी कर ली.

शादी के बाद वीडियो वायरल हुआ

शादी के बाद कपल का वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में उन्होंने कहा- कोई भी हमारी जिंदगी में दखल अंदाजी न करे. हम दोनों खुश हैं और अपनी मर्जी से ही साथ रहने की कसम खाकर शादी की है.

मॉर्निंग वॉक से शुरू हुई लव स्टोरी

दोनों के बीच प्रेम कहानी मॉर्निग वॉक से शुरु हुई. 18 साल का शिवा सुबह के समय हर रोज वॉक के लिए घर से निकलता था. उसी दौरान रास्ते शबनम से उसकी मुलाकात हुई. तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों का एक दूसरे से मिलने का सिलसिला लगातार शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे साथ जिने मरने की कसम खाते हुए शादी के बंधन में बंधने की बात मन में ठान ली ओर आपस में शादी कर ली.

Related Articles

Back to top button