ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
बिहार

डेढ़ साल में ही पुल में आई दरार, भारत-नेपाल को जोड़ने के लिए बना था; 2023 में हुआ था उद्घाटन

बिहार के अररिया जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर पलासी और आईसीपी जोगबनी के बीच परमान नदी पर बने पुल के पिलर में दरार आ गई है. साल 2023 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पुल का उद्घाटन किया था. पुल में दरार आने से यातायात आंशिक रूप से बाधित हो गया हैं. इस निर्माण में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि भारत नेपाल को जोड़ने वाला यह पुल का निर्माण मात्र 4 साल पहले ही हुआ था.

अररिया के पलासी प्रखंड से इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट जोगबनी जाने वाली फोर लेन सड़क पर परमान नदी पर निर्मित पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल का पिलर संख्या बी 2 का पाइल कैप क्षतिग्रस्त हो गया है, पिलर से छड़ टूट कर पानी में समा गया है. गौरतलब हो कि भारत और नेपाल के बीच व्यवसाय को लेकर इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट तक यही सड़क मार्ग जाती है. अगर यह पुल क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट जाने वाली सड़क पर आवागमन बंद हो जाएगा.

पुल का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुल के पाइल कैप का हिस्सा सिर्फ 4 सालों में क्षतिग्रस्त हो गया है, बता दें 16 सितंबर 2023 को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन किया था. ताकि भारत और नेपाल के बीच व्यापार को गति दी जा सके. पुल का एक पिलर क्षतिग्रस्त हो गया और NHAI के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया, जिससे NHAI की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

भारत-नेपाल व्यापार को जोड़ने वाला पुल

एनएचएआई की तरफ लगातार सड़क मार्ग और पुलों के मोनिटरिंग का दावा किया जाता है, इस सड़क मार्ग से रोजाना हजारों भारी वाहनों का आवागमन भारत और नेपाल दोनों तरफ से होता है. दोनों देशों का व्यावसायिक संबंध मजबूत होता है. बावजूद इसके एनएचएआई और कंस्ट्रक्शन कंपनी का इस तरफ ध्यान नही गया है. इस पुल का निर्माण जे.के.एम कंस्ट्रक्शन (दिल्ली) ने किया था. प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और कार्ययोजना तैयार कर तुरंत इसके मरम्मती का कार्य शुरू करवाया जाएगा.

‘दुरुस्त कराया जाएगा पुल’

उन्होंने कहा कि जांच टीम आ रही है और सबसे पहले हमारा फोकस रहेगा कि इसे ठीक कैसे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ठेकेदार की जवाबदेही थी कि यदि कुछ खराबी आई है तो उसे ठीक किया जाए. प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा कि पानी अधिक आने की वजह से पुल क्षतिग्रस्त हुआ होगा, लेकिन जांच कर इसे दुरुस्त करवाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button