ब्रेकिंग
क्या सच में शंकराचार्य ने कहा है 'संत श्री आशाराम बापू पर बंद हो अत्याचार'? सोशल मीडिया पर वायरल खबर... गुरुग्राम में ‘ब्लैक स्कॉर्पियो गैंग’ का आतंक… बीच सड़क बाइकर को रोका, बेसबॉल से पीटा, तोड़ दी महंगी ब... RJD ने ‘मनोज झा’ फॉर्मूले को किया 8 गुना, दिल्ली में मुखर आवाज से बिहार में इमेज करेक्शन का प्लान? ये मुसलमानों की नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की लड़ाई- वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन में बोले मनोज झा वायुसेना अधिकारी से मारपीट मामले में नया ट्विस्ट, वीडियो में खुद मारते दिखे… उन्हीं पर हो गई FIR ड्रम में कर दूंगा पैक…. पत्नी के प्रेमी ने पति को दी जान से मारने की धमकी मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाएंगी ममता, मई के पहले हफ्ते में कर सकती हैं दौरा बॉयफ्रेंड की सजा दोस्त को! गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, शोर सुनकर भागा तो गांव वालों ने दोस्त से करा ... यूपी में अखिलेश यादव ने क्या छोड़ा ठाकुर वोटों का मोह? बदली रणनीति से कैसी होगी सपा की सोशल इंजीनियर... रिहायशी इलाके में गिरा विमान, विस्फोट के बाद लगी आग, 19 साल के पायलट की मौत
मनोरंजन

जानदार एक्शन और इमोशन का तूफान, सलमान खान की फिल्म हुई रिलीज तो फैन्स बोले- ब्लॉकबस्टर लोडिंग

आखिरकार ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सलमान खान की फैन आर्मी पिछले साल से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही थी. सभी का इंतजार खत्म हो गया है. थिएटर पर ‘सिकंदर’ ने अपने कदम रख दिए हैं. अब तो बस बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश होने की देर है. सलमान खान और फिल्म की टीम ने शुरुआत से ही इस बात पर जोर दिया है कि ‘सिकंदर’ एक मास एंटरटेनमेंट होने वाली है, जिसमें एक्शन, इमोशन और भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है. फिल्म क्रिटिक्स जहां ‘सिकंदर’ देखने के बाद सिर्फ ब्लॉकबस्टर ही कहते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं आम जनता की सलमान की फिल्म पर क्या राय है चलिए जानते हैं.

सलमान के एक से बड़े एक जबरा फैन्स हैं. सुपरस्टार के एक फैन ने ‘सिकंदर’ की टिकट के लिए लाखों रुपये तक दिए हैं. वहीं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले भी कम नहीं है. जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, वो सलमान खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ लोग उनकी इस फिल्म को अब तक की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं. तो तमाम फैन्स का कहना है कि ‘सिकंदर’ ब्लॉकबस्टर साबित होगी. हालांकि इन बातों का फैसला तो आने वाले दिनों में ही होगा. ‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ है, ऐसे में पहला फोकस तो फिल्म का बजट निकाले पर ही होगा.

सलमान खान की सबसे बेस्ट फिल्म

एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए ‘सिकंदर’ के बारे में लिखा, ‘सिकंदर’ ने सलमान भाई की पिछली कुछ फिल्मों को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया, उनकी एंट्री तो पागलपन भरी थी, इसमें एक्शन है, इमोशन है, और गाने भी बहुत अच्छे हैं. एक और यूजर ने ‘सिकंदर’ का रिव्यू करते हुए लिखा, ब्लॉकबस्टर, अभी ‘सिकंदर’ देखी, ये सलमान खान की बेस्ट फिल्मों में से एक है. इमोशनली पावरफुल और एक्शन से भरपूर, कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स. यह अद्भुत है, दमदार एक्टिंग, दमदार स्क्रिप्ट और आखिरकार, सबसे बड़ी वापसी!

लंदन में भी ‘सिकंदर’ देख झूमे लोग

सलमान खान के फैन अकाउंट ने थिएटर के अंदर का एक वीडियो भी शेयर किया है. ये वीडियो लंदन का है, जो ‘सिकंदर’ देखने के साथ-साथ थिएटर में फिल्म के गाने पर नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, जो लंदन में भी लोगों को नाचने पर मजबूर कर दे वो हैं सलमान खान.

Related Articles

Back to top button