ब्रेकिंग
सिवनी में पेयजल संकट गहराया, भाजपा पार्षदों का नगर पालिका के खिलाफ धरना जारी लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कलेक्टर एवं एसपी ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में किया माल्यार्पण कलेक्टर सुश्री जैन ने नगरपालिका एवं बंडोल समूह नल जल योजना के इंटेकवेल तथा भीमगढ़ डेम का निरीक्षण किय... गेहूं खरीदी में अनियमितताएं उजागर, किसान हो रहे हैं परेशान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन
राजस्थान

जयपुर-कोटा हाईवे पर सफर हुआ महंगा,1 अप्रैल से देना होगा इतना टैक्स, देखें लिस्ट

जयपुर-कोटा हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने हाइवे पर टोल टैक्स की दरों में 5 से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. ऐसे में हल्के कमर्शियल व्हीकल और मिनी बस पर 190 रुपए से बढ़कर 200 रुपए हो जाएगी. वहीं जयपुर से देवली तक कार चालकों को अब 120 रुपए के बजाय 125 रुपए टोल टैक्स देना होगा. जानकारी के मुताबिक नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी.

नए रेटों की जानकारी को नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दिया गया है. टोल अधिकारियों का कहना है कि एनएचएआई की तरफ से हर साल रेट में इजाफा किया जाता है. इसके अलावा मंथली पास में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में पहले पास के लिए 340 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन 1 अप्रैल से 350 रुपए देने होंगे. टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों के लिए मंथली पास की सेवा उपलब्ध है.

कितना बढ़ा टैक्स?

नए रेट के मुताबिक, चार पहिया वाहनों पर सबसे कम 5 रुपए और विशाल आकार वाले वाहनों पर सबसे अधिक 25 रुपए तक टैक्स बढ़ाया है. इसके अलावा कार, जीप, वैन, हल्के मोटर वाहनों के साथ हल्के वाणिज्यिक वाहन, बस, ट्रक, भारी निर्माण संबंधी वाहनों समेत विशाल आकार वाले वाहनों पर नई दरें लागू होंगी.

कितने बढ़े रेट:

कार, यात्री वेन, जीप, हल्का वाहन

पुरानी दर : 120 रुपए, नई दर : 125 रुपए

हल्का व्यावसायिक वाहन, हल्के माल वाहक वाहन, मिनी बस पुरानी दर : 190 रुपए, नई दर : 200 रुपए

ट्रक व बस पुरानी दर : 395 रुपए, नई दर : 410

भारी निर्माण मशीनरी पुरानी दर : 610 रुपए, नई दर : 635 रुपए

विशाल वाहन (सात या ज्यादा धुरी) पुरानी दर : 765 रुपए, नई दर : 790 रुपए

जयपुर से कोटा के बीच का राष्ट्रीय राजमार्ग, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग 12 (NH-12) कहा जाता है. यह राजमार्ग जयपुर से कोटा तक जाता है और रास्ते में बूंदी और झालावाड़ जैसे शहरों से होकर गुजरता है.

Related Articles

Back to top button