ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
धार्मिक

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन इन चीजों का करें दान, घर में बनी रहेगी खुशहाली!

हिंदू धर्म चैत्र नवरात्रि बहुत खास मानी जाती है. चैत्र नवरात्रि शुरु होने के साथ ही हिंदू नववर्ष भी शुरु होता है. नवरात्रि के नौ दिन पूरे भक्ति भाव से माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. साथ ही नौ दिन व्रत रखा जाता है. इस बार माता दुर्गा हाथी पर सवार होकर भक्तों के कष्ट हरने आने वाली हैं. नवरात्रि के दिन पूजा-अराधना के लिए बड़े पवित्र माने जाते हैं.

जो भी भक्त नौ दिनों तक माता रानी की सच्ची भक्ति करता है उसके जीवन का अंधेरा दूर हो जाता है. माता रानी अपने भक्तों के सारे दुख दूर कर देती हैं. माता की कृपा से जीवन धन-धान्य से भर जाता है. चैत्र नवरात्रि में माता रानी की पूजा और व्रत के साथ-साथ दान करने का भी महत्व है. मान्यता है कि जो भी नवरात्रि में दान करता है, उसके जीवन में खुशहाली बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के पहले दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.

कल से शुरू है नवरात्रि

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत आज 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर हो रही है. वहीं इस तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में कल से नवरात्रि कल से शुरू हो जाएगी और इसका समापन 6 अप्रैल को हो जाएगा.

करें इन चीजों का दान

केले

हिंदू धर्म में केले का दान करना बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है. नवरात्रि के पहले दिन से लेकर नौ दिनों में केले का दान करना चाहिए. नवरात्रि में केले दान करने से घर में खुशहाली और बरकत बनी रहती है.

फल और मिठाई

नवरात्रि में फल और मिठाई का दान करना बहुत अच्छा माना जाता है. नवरात्रि में फल और मिठाई का दान पहले दिन से लेकर नौ दिनों तक किया जा सकता है.

लाल चुड़ियां और लाल वस्त्र

नवरात्रि के पहले दिन सुहागिन महिलाओं को लाल चुड़ियों का दान करना चाहिए. इसके अलावा अष्टमी या नवमी तिथि के दिन कन्याओं को भोजन करवाने के बाद लाल चूड़ी पहनानी चाहिए. ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं. इसके अलवा लाल वस्त्रों का दान करना चाहिए. गरीबों को भोजन, वस्त्र और अन्य चीजें दान की जा सकती हैं.

Related Articles

Back to top button