ब्रेकिंग
MP BJP को मिला नया अध्यक्ष: हेमंत खंडेलवाल को मिली MP की कमान जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ...
बिहार

भागलपुर: कब्र से रहस्यमयी ढंग से काटे जा रहे थे मुर्दों के सिर, अब बच्चे का शव भी हो गया गायब

बिहार के भागलपुर के एक कब्रिस्तान से कुछ दिन पहले को मुर्दों के सिर गायब हो रहे थे. अब इसी कब्रिस्तान में दफन एक बच्चे के शव के गायब होने का मामला सामने आया है. इससे पहले इस कब्रिस्तान से छह मुर्दों के शव सिर गायब हो चुके हैं. आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए इन सभी कामों को अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि कब्र में दफन मुर्दे के मुंड को काटकर तस्करी की जा रही है.

भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले असरफनगर सकरामा स्थित कब्रिस्तान से मुर्दों के छह सिर और अब एक बच्चे के शव को निकालने का मामला सामने आया है. बच्चे का शव पांच दिन पहले दफनाया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने देखा की बच्चे का शव कब्र में नहीं है. बच्चे का कफन कब्र के बाहर पड़ा हुआ मिला है. साथ ही जगह-जगह खून के निशान भी मिले हैं. घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई.

कब्र से गायब हुआ बच्चे का शव

घटना को लेकर लोगों को शक है कि नरमुंड तस्कर मुर्दों के सिर को काटकर उनकी तस्करी करने वाले लोग ही बच्चे के शव को कब्र से निकाल कर ले गया हैं. अब तक पांच कब्रों को खोदकर उसमें दफन मुर्दों के सिर गायब किए जा चुके हैं. बच्चे के शव के गायब होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांववालों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 2 दिन पहले भी कब्रिस्तान में दफन एक महिला का सिर गायब हो चुका है.

पांच साल से हो रही घटना

गांववालों का कहना है कि इस तरह की घटना पिछले पांच सालों से हो रही है, लेकिन आज तक तस्करों को पता नहीं लग पाया है. इस तरह की घटना से लोग काफी डरे हुए हैं. पुलिस भी अब तक इस मामले को सुलझा नहीं पाई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लेगी.

Related Articles

Back to top button