ब्रेकिंग
MP BJP को मिला नया अध्यक्ष: हेमंत खंडेलवाल को मिली MP की कमान जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ...
मनोरंजन

करीना कपूर को घर छोड़, 8 साल के बेटे तैमूर को अस्पताल लेकर क्यों पहुंचे थे सैफ अली खान?

सैफ अली खान के केस में कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब मिलने बाकी हैं. लेकिन हम बात करेंगे उस एक सवाल की जो 16 जनवरी से अभी तक लगातार लोगों के दिमाग में घूम रहा है. सवाल बेहद आम हैं कि उस रात करीना कपूर खान कहां थीं? इसका जवाब जो सैफ अली खान ने अपने पहले बयान में दिया है, वो ये है कि करीना-सैफ घर में ही मौजूद थे. जब हमलावर घर में घुसा तो सैफ और करीना अपने बैडरूम में मौजूद थे.

हालांकि सैफ के इस जवाब पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि ये बात भी किसी से नहीं छिपी है कि उस रात करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जो इस ओर इशारा करता है कि करीना अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ थीं. लेकिन अगर सैफ अली खान की बात मान भी ली जाए, तो अगला सवाल ये उठता है कि अगर करीना कपूर घर पर थीं, तो सैफ अली खान अकेले अस्पताल क्यों पहुंचे? इसका जवाब जो मिला है, वो ये है कि सैफ ने करीना से कहा था कि वो करिश्मा के घर चली जाएं. हालांकि इस जवाब पर भी यकीन करना मुश्किल है.

8 साल के बेटे के साथ अस्पताल गए थे सैफ

एक तरफ सैफ अली खान पर हमला हुआ और दूसरी तरफ वो खुद करीना को उस मुश्किल वक्त में जाने को कह रहे हैं. बात कुछ हजम नहीं होती है. ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने भी ये साफ कहा है कि सैफ के साथ एक बच्चा और एक महिला मौजूद थीं. अब बच्चा कौन था, ये तो सभी जानते हैं. डॉक्टर भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ खुद अस्पताल आए थे और उनके साथ उनकी मेड मौजूद थी. यानी फिर वही बात सामने आती है कि करीना घर पर होते हुए भी सैफ के साथ अस्पताल नहीं पहुंची थीं.

सैफ अली खान केस में सबसे बड़ा सवाल?

अब जो सबसे बड़ा सवाल है, वो ये है कि सैफ अली खान अपने 8 साल के बेटे तैमूर को अपने साथ खून में लतपथ होने के बावजूद अस्पताल ले गए, लेकिन अपनी पत्नी करीना कपूर को वो अपने साथ लेकर नहीं आए. आमतौर पर बॉलीवुड सितारे अपने बच्चों को कैमरों से भी दूर रखते हैं, लेकिन इस तरह के हालात में सैफ का अपने 8 साल के बेटे को अस्पताल ले जाना किसी की समझ में नहीं आया. उन्होंने करीना को क्यों नहीं कहा साथ चलने को. जबकि कुछ घंटे बाद तो करीना पहुंची भी थीं.

एक सवाल के इर्द-गिर्द घूम रही है कहानी

घूम फिरकर जो एक सावल अभी भी लोगों के जहन में रह जाता है, वो यही है कि करीना कपूर उस रात कहां थीं. अगर सैफ के साथ घर पर थीं, तो वो अपने पति को लेकर अस्पताल क्यों नहीं पहुंची. अगर कोई और बात है तो वो अपने बयान में उसका जिक्र क्यों नहीं कर रही हैं. सैफ अपने बेटे को लेकर अस्पताल क्यों गए? इन सभी सवालों की गुत्थी का सुलझना अभी बाकी है.

Related Articles

Back to top button