ब्रेकिंग
MP BJP को मिला नया अध्यक्ष: हेमंत खंडेलवाल को मिली MP की कमान जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ...
व्यापार

बंपर कमाई का मौका, इस ऐप से फ्री में मिलेगा Jio Coin! फटाफट कर लें ये काम

मुकेश अंबानी जल्द JioCoin के साथ क्रिप्टो मार्केट में एंट्री कर सकते हैं, हालांकि ये अभी केवल अकटलें हैं लेकिन जियो प्लेटफॉर्म्स पर जियो क्वाइन दिखने लगे हैं. जब से जियो क्वाइन की बात सामने आई है तब से JioCoin सुर्खियों में बना हुआ है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि जियो क्वाइन अगला Bitcoin बन सकता है, ये बात कितनी सच साबित होगी, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि कैसे आप फ्री में जियो क्वाइन कमा सकते हैं.

कंपनी की तरफ से बेशक अभी जियो क्वाइन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन जैसे ही हमने अपने फोन में JioSphere ऐप को ओपन किया, हमें स्क्रीन पर लिखा दिखा कि जियो क्वाइन कमाने के लिए साइन-इन करें.

How to Earn JioCoin: नोट करें ये तरीका

  • सबसे पहले तो आप लोगों को अपने फोन में JioSphere ऐप को डाउनलोड करना होगा, ये ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स के लिए एपल एप स्टोर पर उपलब्ध है.
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप लोगों को अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, जैसे ही आप साइन-अप करेंगे. ये ऐप आपका नाम और मोबाइल नंबर पूछेगा. फोन नंबर पूछने के बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डालने के बाद आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा.
  • अकाउंट क्रिएट होने के बाद इंटरनेट सर्विंग के लिए JioSphere ब्राउजर का इस्तेमाल करें.
  • जैसे-जैसे ऐप ब्राउजर का इस्तेमाल करने लगेंगे, आपको धीरे-धीरे रिवॉर्ड्स के रूप में जियो क्वाइन मिलने शुरू हो जाएंगे. एक बात जो यहां पर ध्यान देने वाली है वह यह है कि फ्री के जियो क्वाइन ऐप में दिए Polygon वॉलेट में क्रेडिट किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button