ब्रेकिंग
MP BJP को मिला नया अध्यक्ष: हेमंत खंडेलवाल को मिली MP की कमान जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ...
देश

झारखंड में भ्रष्टाचार के मामले पर जवाब दें राहुल गांधी और खरगे: रविशंकर प्रसाद

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने झारखंड के एक मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है. वहां भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है. एक महिला अधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में जेल हुई. कोर्ट ने उन्हें जमानत दी और अब उनको बहाल कर दिया गया है. महिला अधिकारी का सस्पेंशन खत्म कर दिया गया है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस को इसका जवाब देना पड़ेगा. ये उनका सुशासन है. सवाल राहुल गांधी से है, जो संविधान की कॉपी दिखाते हैं. जिसमें ये है कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हो लेकिन आपके मंत्री रोक नहीं पाए. हेमंत सोरेन खुद जेल गए. चुनाव जीतने से सब खत्म नहीं हो जाता. कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल इसका जवाब दें.

इनके परिवार ने कभी सुभाष चंद्र बोस को याद किया?

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब सुभाष चंद्र बोस को याद कर रहे हैं. हमें कौतूहल है क्योंकि इनके परिवार ने कभी सुभाष चंद्र बोस को याद किया? दिल्ली में उनकी मूर्ति तक प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाई. बीजेपी सांसद ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

तब तो आप शीशमहल बना रहे थे

उन्होंने कहा कि दस साल अरविंद केजरीवाल सीएम रहे. तब उनको रोजगार या मध्यम वर्ग की याद नहीं आई? तब तो आप शीशमहल बना रहे थे और करप्शन कर रहे थे. दिन में सपने देखने पर प्रतिबंध नहीं है.

ये ‘आप’ और कांग्रेस की सांठगांठ है

रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी की रैली कैंसिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, लगातार राहुल गांधी अपनी दिल्ली की सभाएं कैंसिल कर रहे हैंक्यूं? क्योंकि उनको केजरीवाल का करप्शन और गंदे नाले दिखाने पड़ेंगे, इसलिए? वो रैली कैंसिल कर रहे हैं ताकि वोट ना बंटें? ये आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की आपसी सांठगांठ है.

Related Articles

Back to top button