ब्रेकिंग
MP BJP को मिला नया अध्यक्ष: हेमंत खंडेलवाल को मिली MP की कमान जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ...
बिहार

पटना: मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह के काफिले पर गोलीबारी, 60 से 70 राउंड की गई फायरिंग; सोनू-मोनू गैंग पर आरोप

बिहार का मोकामा एक बार फिर चर्चा में है. इस बार भी मोकामा की चर्चा गोलियों की तड़तड़ाहट से ही है. इस बार बिहार में छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली नेता अनंत सिंह के काफिले पर गोलीबारी हुई है. गाड़ी पर 60 से 70 राउंड की गई फायरिंग की गई है. आरोप है कि गोली बारी सोनू-मोनू गैंग की ओर से की गई है. दरअसल अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच पहले भी कई बार टकराव हो चुके हैं. ऐसे में खबर मिलते ही बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है.

आनन फानन में राजधानी पटना से भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजकर तैनात कर दिया गया है. यह घटना मोकामा प्रखंड के हेमजा गांव का है. वारदात के वक्त मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह इस गांव में आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान कुख्यात बदमाश सोनू-मोनू के गैंग ने इनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में अनंत सिंह तो बाल बाल बच गए, लेकिन काफिले में शामिल एक शख्स को गोली लगी है और वह गंभीर रूप से जख्मी है.

मौके से रवाना हुए छोटे सरकार

गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पूरे इलाके ही नहीं, पुलिस और प्रशासन के बीच भी तनाव की स्थिति बन गई. आनन फानन में राजधानी से भारी संख्या में पुलिस को साथ लेकर बाढ़ के एएसपी मौके पर पहुंचे. इसके बाद अनंत सिंह को तो उनके काफिले के साथ वहां से रवाना कर दिया गया. वहीं पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई है. एएसपी राकेश कुमार के मुताबिक मौके से ढेर सारे खोखे बरामद किए गए है.

पांच महीने पहले जेल से बाहर आए अनंत सिंह

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने या मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि 14 अगस्त को पटना हाईकोर्ट ने AK-47 और आवास से बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने के मामले में उन्हें बरी किया था. इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस के पास कोई लंबित मामला नहीं था. ऐसे में उन्हें पिछले साल 16 अगस्त को जेल से आजादी मिली थी और वह बाहर आ गए थे.

Related Articles

Back to top button