ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
टेक्नोलॉजी

2025 में ये तीन गैजेट्स बदल देंगे लोगों का परसेप्शन, जुकरबर्ग पहले ही बता चुके हैं सच्चाई

भारत में डिजिटलाइजेश का दौर काफी तेजी से बढ़ा है. हर दिन लगातार कुछ नया इनोवेशन हो रहा है. स्मार्टफोन से लेकर डिजिटल चश्में तक में शानदार इनोवेशन देखने को मिलेगा. ये गैजेट्स आपके एक्सपिरिएंस को दोगुना कर देंगे. इस साल भी कुछ कमाल के गैजेट्स लॉन्च होने है. ऐसे में आइए इन शानदार गैजेट्स के बारे में विस्तार से जानते है.

सैमसंग एआर ग्लास

सैमसंग अपने कस्टमर के लिए सैमसंग एआर ग्लास को पेश कर सकता है. इस प्रोडक्ट के लिए सैमसंग जोरो शोरो से काम कर रहे है. साल के अंत तक सैमसग इस एआर ग्लास को लांच कर सकता है. इस स्मार्टफोन के इस्तेमाल को कम कर देगा. यानी की यह ग्लास ही आपके स्मार्टफोन की भूमिका निभाएगा. यह एआर ग्लास स्मार्टफोन और टैबलेट जैसी टेक्नोलाजी के साथ मिल कर काम करेंगे. यह आपके एक्सपीरियंस दोगुना कर देगा.

एपल विजन प्रो 2

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के अनुसार भविष्य में स्मार्टफोन की जगह स्मार्ट ग्लास ले सकती है. यह तकनीक ऑगमेंटेड रियलिटी के माध्यम से डिजिटल फीचर्स प्रदान करेगी. स्मार्ट ग्लास हमें अपनी आंखों के सामने ही सारी जानकारी देंगे, जैसे लोकेशन देखना, जानकारी लेना. यह तकनीक हमारे संचार और कनेक्टिविटी के तरीके को बदल सकती है.

मेटा क्वेस्ट 4

मेटा का वीआर हेडसेट क्वेस्ट धूम मचाने के लिए तैयार है. इसमें शानदार ग्राफिक्स, व्यू फील्ड जैसे फीचर्स शामिल होंगे. क्वेस्ट 4 में हैंड ट्रैकिंग और फेस एक्सप्रेशन फीचर्स भी होंगे. यह यूजर्स को अधिक इमर्सिव अनुभव देगा. इसके अलावा, इसमें एक डिटेल कंटेंट लाइब्रेरी और इंटरेक्टिव एप्लिकेशन शामिल होंगे. यह गेमर्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए नई और शानदार सुविधाएं प्रदान करेंगे. क्वेस्ट 4 वर्चुअल रियलिटी के भविष्य में धूम मचाने के लिए तैयार है.

Related Articles

Back to top button