देश
भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिये तिरुपति पहुंचे प्रधानमंत्री

तिरुपतिः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिये रविवार शाम तिरुपति मंदिर पहुंचे। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और अन्य ने कोलंबो से यहां पहुंचे प्रधानमंत्री का रेनीगुंता में तिरुपति हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा द्वारा आयोजित की गई धन्यवाद बैठक को संबोधित करने रेनीगुंता में इलैक्ट्रॉनिक्स पार्क पहुंचे। मोदी शाम में तिरुमला पहाड़ी पर स्थित मंदिर में जाएंगे और भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना करेंगे। वह रात आठ बजकर 15 मिनट पर नयी दिल्ली के लिये रवाना होंगे।