UP: अलीगढ़ मर्डर केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 3 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस तीसरे आरोपी को पकड़ा है वह जाहिद का भाई मेंहदी है। मेंहदी पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जिस दिन मासूम बच्ची का शव मिला, उसी दिन लोगों ने मेंहदी की जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद से वो फरार हो गया था।
उल्लेखनीय है कि बच्ची टप्पल कस्बे से 30 मई को गायब हो गई थी। पुलिस को उसका क्षत विक्षत शव 2 जून को उसके घर के निकट ही कूड़े के पास मिला था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की बात नहीं है क्योंकि रिपोर्ट में बताया गया है कि गला घोंटने के कारण मौत हुई है। कुलहरि ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।