कन्फ्यूज हुआ Air india, कुणाल कामरा का नाम देखते ही रद्द कर दिया टिकट

कुणाल कामरा का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। चार एयरलाइंस द्वारा लगाए गए बैन का खामियाजा स्टैंड अप कॉमेडियन के साथ साथ अब उनसे मिलते-जुलते नाम वालों को भी भुगतना पड़ रहा है। दरअसल एयर इंडिया ने तीन फरवरी को कुणाल कामरा का नाम देखते ही उनका टिकट कैंसल कर दिया हालांकि बाद में पता चला कि वह कॉमेडियन नहीं बल्कि कोई और ही है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने ने हास्य कलाकार कुणाल कामरा पर पाबंदी लगा रखी है। यह हमारे सिस्टम में दर्ज है, जिसकी वजह से दूसरे कुणाल कामरा का नाम खुद ही खारिज हो गया, लेकिन बाद में पता चलने पर उन्हें विमान में सवार होने दिया गया। गौरतलब है कि हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने 28 जनवरी को मुंबई से लखनऊ जाने वाली उड़ान में कथित रूप से एक एंकर को परेशान किया था जिसके बाद विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की सलाह पर इंडिगो और एयर इंडिया समेत चार विमानन कंपनियों ने कुणाल पर अपने विमानों में यात्रा करने पर रोक लगा दी थी। इंडिगो ने उन पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया, जबकि अन्य कंपनियों ने इसकी मियाद नहीं बताई।