ब्रेकिंग
ग्वालियर में मासूम बेटे के सामने फांसी के फंदे पर झूली मां, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे पापा नेता हैं.... इंदौर-देवास बायपास की बदहाली पर दायर याचिका पहली ही सुनवाई में निरस्त, High Court ने कहा... फ्रूटी निकाली और पूछा- थोड़ी-थोड़ी लोगे क्या… महानगरी एक्सप्रेस में जहरखुरानी, यूपी के यात्रियों का ... मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ कॉटन है, दुबई के उद्योगपति मध्यप्रदेश आएं: मुख्यमंत्री मोहन यादव सभी के लिए खुले MP के दरवाजे, सीएम डॉ. यादव ने कहा- हर सेक्टरों में निवेशकों का स्वागत MP में अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट! 17 जिलों में झमाझम बरसेगा पानी, जानिए भारी बारिश होने की वजह MP में एक और थप्पड़ कांड! भाजपा मंडल अध्यक्ष पर BEO को थप्पड़ मारने का आरोप, FIR की मांग एक तसला और फोटो नहीं आई...फोटो के चक्कर में गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब! वीडियो वायरल 80 नर्सिंग छात्राओं से की गंदी हरकत, मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टर को किया सस्पेंड… अब हो रही जांच रणबीर कपूर पर लगा 4000 करोड़ का दांव! अरुण गोविल की ‘रामायण’ ने महज इतने पैसों में रच दिया था इतिहास
मध्यप्रदेश

पांच मौसम प्रणालियाें की सक्रियता से धूप के बीच बादलों का पहरा, येलो अलर्ट जारी

जबलपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर मजबूती के साथ सक्रिय पांच मौसमी प्रणालियों के चलते धूप के बीच बादलों का साया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से अभी अभी तीनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। धूप-बादल के बीच जबलपुर सहित संभाग कटनी, मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी व झंझावत का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

संभाग के जिलों में रात में हल्की बूंदाबांदी

 

धूप-बादल के बीच दिन भर रस्साकशी होती रही। इस बीच गर्मी भी लोगों का पसीना छुड़ाती रही। चटख धूप से बादल तो राहत देते रहे पर वातावरण में घुली गर्माहट से लोग परेशान रहे। शाम होते ही बादलों ने जोर मारा और 10 से 15 किमी प्रति घंटे की गति से चली तेज हवा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। जबलपुर सहित संभाग के आस-पास के जिलों में रात में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।

 

तापमान फिर 40 डिग्री के पास

धूप की बीच छा रहे बादल और शाम या रात में हो रही हल्की बूंदबांदी के बाद भी गर्मी का असर बरकार है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान एक बार बढ़कर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। वातावरण में गर्माहट से लोग बैचेन होते रहे। दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गत वर्ष की बात करें तो आज के दिन अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम 21.0 डिग्री सेल्सियस था।

 

ऐसे बदल रहा मौसम का मिजाज

 

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ से चक्रवाती परिसंचरण के रूप में ईरान के ऊपर सक्रिय है। एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर सक्रिय है साथ ही एक ट्रफ राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश और झारखंड से होते हुए असम तक विस्तृत है। एक अन्य मौसमी प्रणालियां मध्यप्रदेश के ऊपर मजबूती से सक्रिय है। इन सभी के प्रभाव से आगामी 13 मई तक जबलपुर में मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

Related Articles

Back to top button