ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
देश

वो कहते हैं PAK के पास एटम बम है…कांग्रेस देश का मन मारती है…मणिशंकर अय्यर के बयान पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ‘एटम बम’ वाले बयान पर बड़ा हमला बोला है. ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं. कांग्रेस का हमेशा यही रवैया रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. कांग्रेस डराने की कोशिश करती है. कांग्रेस देश का मन मारती है.

पीएम मोदी ने कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है. एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था. दूसरी तरफ कांग्रेस है जो बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है. कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने का काम करती है. वो कहते हैं बैठ जाइए बैठ जाइए पाकिस्तान के पास प्रमाणु बम है.

ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे

पीएम मोदी ने कहा कि ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं और कांग्रेस का हमेशा यही रवैया रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है. देश ने कितने आतंकी हमले झेले हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भूल नहीं सकता कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय…ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे.

कांग्रेस ने आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई नहीं की

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें और क्यों? क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा, ‘विकास भी और विरासत भी’ के मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ा रही है. ये भाजपा ही है, जिसकी सरकार में देश का 500 साल का इंतजार पूरा हुआ. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ.

मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा था?

मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान का सम्मान करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है और उनकी भी एक इज्जत है. उस इज्जत को कायम रखे हुए आप उनसे जितनी कड़ी बात करना चाहते हो करो लेकिन बात तो करो. बंदूकों को लेकर घूम रहे हो, उससे क्या हल मिल रहा है, कुछ नहीं. तनाव बढ़ते जाता है. कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का? उनके पास एटम बम है. हमारे पास भी है. लेकिन किसी पागल ने एटम बम को लाहौर स्टेशन में फोड़ दिया तो 8 सेकंड के अंदर भारत तबाह हो सकता है. अगर आपने पाकिस्तान से बात की, उसको इज्जत दी तो वो बम के बारे में नहीं सोचेंगे लेकिन आपने उसे ठुकरा दिया. हमें समझना होगा. पाकिस्तान के साथ समस्या का समाधान करना होगा.’

Related Articles

Back to top button