ब्रेकिंग
राजा रघुवंशी केस में 2 सह आरोपियों को मिल चुकी जमानत, अब सबसे बड़ा सवाल… Sonam Raghuvanshi के लिए कौ... ग्वालियर में मासूम बेटे के सामने फांसी के फंदे पर झूली मां, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे पापा नेता हैं.... इंदौर-देवास बायपास की बदहाली पर दायर याचिका पहली ही सुनवाई में निरस्त, High Court ने कहा... फ्रूटी निकाली और पूछा- थोड़ी-थोड़ी लोगे क्या… महानगरी एक्सप्रेस में जहरखुरानी, यूपी के यात्रियों का ... मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ कॉटन है, दुबई के उद्योगपति मध्यप्रदेश आएं: मुख्यमंत्री मोहन यादव सभी के लिए खुले MP के दरवाजे, सीएम डॉ. यादव ने कहा- हर सेक्टरों में निवेशकों का स्वागत MP में अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट! 17 जिलों में झमाझम बरसेगा पानी, जानिए भारी बारिश होने की वजह MP में एक और थप्पड़ कांड! भाजपा मंडल अध्यक्ष पर BEO को थप्पड़ मारने का आरोप, FIR की मांग एक तसला और फोटो नहीं आई...फोटो के चक्कर में गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब! वीडियो वायरल 80 नर्सिंग छात्राओं से की गंदी हरकत, मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टर को किया सस्पेंड… अब हो रही जांच
विदेश

UAE में बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने कर ली इंगेजमेंट, मंगेतर अमीरा की झलक भी दिख गई

इसमें कोई दोराय नहीं है कि सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस में नजर आए अब्दु रोजिक सभी के चहेते हैं. वे अपनी पर्सनालिटी से सभी को इंप्रेस कर ले जाते हैं. खुद बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी उनके बहुत करीबी हैं. हाल ही में एक इवेंट में सलमान ने अब्दु से मुलाकात भी की थी. अब भारत समेत दुनियाभर की ऑडियंस के चहेते अब्दु रोजिक ने सगाई कर ली है. उन्होंने इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. इसमें उनकी होने वाली वाइफ की झलक भी देखने को मिल रही है.

अब्दु द्वारा शेयर की गई फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे अब्दु रोजिक ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं और ट्रेडिशनल वीयर में नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी होने वाली वाइफ की बात करें तो वे भी व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. हालांकि अभी अब्दु ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें उनकी होने वाली वाइफ की अपीयरेंस भले है, लेकिन उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अल्हम्दुलिल्लाह’. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.

तगड़ी है फैन फॉलोइंग

इससे पहले उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में वे अपनी इंगेजमेंट की घोषणा करते हुए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हूंगा और मुझे कोई ऐसा मिल जाएगा जो मेरी खामियों को नजरअंदाज कर मुझे प्यार भी देगा और सम्मान भी. 7 जुलाई की तारीख फिक्स्ड कर लीजिए. मैं शब्दों में ये बयां नहीं कर सकता हूं कि मैं कितना खुश हूं. अब्दु रोजिक की बात करें तो वे एक सिंगर, एक्टर, बॉक्सर और बिजनेसमैन भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिसमें कई भारतीय भी शामिल हैं. देखने वाली बात तो ये होगी कि आखिर उनकी शादी के मौके पर भारत से कौन-कौन से स्टार्स शामिल होते हैं.

Related Articles

Back to top button