ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
मध्यप्रदेश

डंडों से पीट पीटकर तीन भाईयों ने व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, मृतक 6 महीने पहले ही जेल से हुआ था रिहा

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर में तीन भाइयों ने शुक्रवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) करण श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि हत्या के आरोप से बरी होने के बाद भगवान सिंह यादव छह महीने पहले जेल से बाहर आया था, लेकिन उस पर अन्य मामलों में मुकदमा चलाया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि उसका आटा मिल पर तीन भाइयों आशीष रजक, अरविंद रजक और अशोक रजक के साथ विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने यादव को छड़ और बांस के डंडों से मारा और उनमें से एक ने मिल में रखे एक भारी लोहे से उस पर हमला कर दिया जिससे यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

श्रीवास्तव ने कहा, “आशीष को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अरविंद और अशोक फरार हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच जारी है।” घटना का 18 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button