ब्रेकिंग
सूली पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला, कौन है वो जिसको 70 साल पहले फांसी पर लटकाया गया था नर्स निमिषा प्रिया को माफ करने के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपए भी लेने को क्यों राजी नहीं पीड़ित परिवार? बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार
व्यापार

स्विगी, जेप्टो, ब्लिंकिट सबने बेचा सोना, अक्षय तृतीया पर ऐसे बढ़ी कमाई

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इस साल भी शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. खासकर सोने के सिक्कों की खूब बिक्री हुई. खास बात यह रही कि लोगों ने ज्वैलर्स से खरीदारी तो की ही. साथ ही साथ जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इस्टामार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को भी खूब ऑर्डर मिले.

इन कंपनियों का दावा है कि बाकी सामान की तरह इन्होंने सोने की डिलिवरी केवल 10 मिनट में कर दी. सोने की ऊंची कीमतों के बाद भी अक्षय तृतीया पर सोने की खासकर सिक्कों और गहनो की डिमांड देखने को मिली. जेप्टो ने तो शुक्रवार शाम 5 बजे तक 20 किलों सोने और चांदी के सिक्के बेच डाले

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बढ़ी डिमांड

इस बार अक्षय तृतीया पर एक नया ट्रेंड देखने को मिला. हर साल लोग दुकानों जाकर खरीदारी करते थे. लेकिन इस बार दुकानों के साथ-साथ ई क़ॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को भी सोने के सिक्कों और चांदी के सिक्कों के खूब ऑर्डर मिले. जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स ने 10 मिनट में ग्राहको को उनका ऑर्डर पहुंचाने का दावा किया. इन कंपनियों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन डिमांड में तेजी देखने को मिली.

रिटेल दुकानों पर भी भीड़

एक तरफ खुदरा दुकानों में जहां सुबह से ही भीड़ दिखाई दी. वही ऑनलाइन खरीदारी भी जमकर हुई. रिटेल दुकानदारों की बिक्री में तेजी देखने को मिली. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा के मुताबिक देश भर से अक्षय तृतीया के दिन अच्छी बिक्री दर्ज की गई है. सोने की कीमतों में गुरुवार को यानी अक्षय तृतीया से एक दिन पहले कीमतों में 800 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी. बढ़ती कीमतों के बाद भी लोगों ने सोने के गहनों की जमकर खरीदारी की.

10 ग्राम चांदी के सिक्कों की रही डिमांड

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर गहनों की डिमांड काफी अच्छी रही खासकर 10 ग्राम सिक्कों की डिमांड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली.स्विगी के कोफाउडंर की एक्स पर की गई पोस्ट के मुताबिक अक्षय तृतीया पर उनके प्लेटफॉर्म पर रात 12 बजे से ही ऑर्डर आने शुरु हो गए. स्विगी पर पहला ऑर्डर चंड़ीगढ़ से मिला. जेप्टो के कोफाउंडर और चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर आदित पलिचा की लिंकडिन पोस्ट के मुताबिक जेप्टो ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक ने 20 किलो सोने और चांदी के सिक्के बेच डाले थे.

Related Articles

Back to top button