ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
उत्तरप्रदेश

अश्लील तस्वीरें क्लिक कीं, 5 साल तक किया रेप और 6 करोड़ हड़पे… पूर्व विधायक की बेटी से हैवानियत

मुरादाबाद जिले के एक पूर्व विधायक की बेटी ने एक शख्स के खिलाफ धोखा देने और करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 5 साल से आरोपी शख्स युवती के अश्लील फोटो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उसके साथ शारीरिक शोषण भी कर रहा है. आरोपी कई बार उसके साथ रेप कर चुका है. युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी की नजर उसके पिता की संपत्ति पर भी है. आरोपी अब तक युवती से 6 करोड़ रुपए वसूल चुका है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जिले की रहने वाली पीड़िता के पिता दो बार विधायक रह चुके हैं. पीड़िता के दादा संसद में अधिकारी रह चुके हैं. पीड़िता का कोई भी भाई नहीं है. पीड़ित तीन बहनें हैं. पीड़िता का कोई भी भाई ना होने की वजह से पिता के निधन के बाद पिता की कुल संपत्ति तीनों बहनों को दी गई है. पीड़िता का आरोप है पिता की संपत्ति को हड़पने के लिए आरोपी ने 2019 युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसकी अश्लील तस्वीरें क्लिक कर लीं. बस इसके बाद से आरोपी लगातार युवती को ब्लैकमेल कर रहा था.

6 करोड़ रुपये वसूले

पीड़िता ने बताया कि फोटो डिलीट करने के एवज में आरोपी उससे करीब 6 करोड़ रुपये वसूल चुका है लेकिन इसके बावजूद भी उसने फोटो डिलीट नहीं की. परेशान महिला ने मंगलवार रात थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. बता दें कि पीड़िता की शादी कानपुर में हुई है, पीड़िता का पति कानपुर का एक बड़ा व्यापारी है. पीड़िता के द्वारा आरोप लगाते हुए चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस के द्वारा पूरे मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है. तथ्यों के आधार पर पुलिस के द्वारा कानूनी कार्यवाही की बात कही जा रही है.

एसिड फेंकने की दी धमकी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हाल ही में आरोपी शख्स ने उस पर एसिड अटैक करने की धमकी दी है. पीड़िता ने बताया कि 6 मई को दोपहर एक बजे बहन और ड्राइवर के साथ पीड़िता बैंक गई हुई थी. वहां पर आरोपी सपा नेता अपने बेटे के साथ आ गया. जैसे ही वह बैंक से बाहर निकली तो आरोपी ने चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है इस दौरान उसके बेटा ड्राइवर के ऊपर रिवॉल्वर ताने खड़ा था. पीड़िता का कहना है जब उसने चिल्लाना शुरू किया तो भीड़ जुड़ गई और भीड़ को देखकर आरोपी तेजाब की धमकी देता हुआ वहां से भाग गया था.

Related Articles

Back to top button