ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
राज्य

IIT रुड़की के साइंटिस्ट कराएंगे बारिश! उत्तराखंड के जंगलों में ऐसे बुझेगी आग

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अभी तक भीषण तबाही मचा चुकी है. सरकार की ओर से इसे बुझाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. सोमवार को आग बुझाने के लिए राज्य सरकार ने एनडीआरएफ को मैदान में उतारा है, वहीं इसके लिए वायुसेना की मदद भी ली जा रही है. जंगलों में लगी आग अभी तक 1196 हेक्टेयर जंगलों को खाक कर चुकी है. इस बीच थोड़ी राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में सिर्फ 20 नए आगजनी के मामले ही सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक 930 आगजनी के मामले सामने आ चुके हैं.

राज्य की धामी सरकार अब जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए कृत्रिम बारिश के लिए भी प्लान तैयार कर रही है. इसके लिए सीएम धामी ने भी हामी भर दी है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कृत्रिम बारिश से जंगलों में लगी आग को बुझाने में कामयाबी मिलने के आसार हैं. इसके लिए राज्य सरकार आईआईटी रुड़की से बात कर रही है.

कृत्रिम बारिश से जुड़े इससे पहले दो प्रयोग महाराष्ट्र और कर्नाटक में किए जा चुके हैं. ये प्रयोग आईआईटी रुड़की ने ही किए थे, इसी वजह से आईआईटी रुड़की ने क्लाउड सीडिंग को लेकर धामी सरकार को एक प्रस्ताव दिया है. उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि आईआईटी रुड़की से प्रस्ताव मिलने के बाद अब जल्द ही उनके साथ बैठक की जाएगी और इस विषय पर एक्सपर्ट्स की सलाह भी ली जाएगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि क्लाउड सीडिंग से पहले वह आईएमडी से विस्तृत बात करेंगे.

आग लगाने वालों पर सरकार सख्त

सीएम धामी ने कहा है कि जंगलों में आग लगाने वालों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उनके ऊपर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज तो किया ही जाएगा साथ ही उन पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा. वहीं आगजनी से होने वाले नुकसान की भरपाई भी गुनहगारों की संपत्ति को कुर्क करके की जाएगी. जंगल में आग की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button