मध्यप्रदेश

ई-केवाईसी कराकर लौट रही महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, युवती की मौत

भोपाल | गुरुवार दोपहर श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में लाड़ली बहना योजना की ई-केवाईसी कराकर लौट रहीं तीन महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और एक अन्य महिला घायल हो गई। जहां हादसा हुआ है, उसके पास ही युवती का पिता पानी वाले नारियल का ठेला लगाता है। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद चार चालक को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

श्यामला हिल्स पुलिस के अनुसार निशा यादव पंचमुखी हनुमानमंदिर के पास तलैया क्षेत्र में रहती है। वह लाडली बहना योजना का फार्म भरने के लिए श्यामला हिल्स क्षेत्र में ई-केवाईसी कराने गई थी। उसके साथ उसकी 20 वर्षीय बेटी पायल यादव और पड़ोस में रहने वाली महिला रूबी सोनी भी थी। तीनों दोपहर सवा दो बजे कमला पार्क के पास स्थित मजार के सामने से सड़क पार कर रही थीं। महिलाएं शीतलदास की बगिया की तरफ से कमला पार्क की तरफ जा रही थीं, वहां से फुटपाथ होकर अपने घर जाना था। तभी पॉलिटेक्निक कॉलेज से कमला पार्क की तरफ जा रही कार ने तीनों महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में युवती पायल यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी मां और पड़ोस में रहने वाली महिला घायल हो गईं।

 

Related Articles

Back to top button