ब्रेकिंग
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौ वंश की समस्या: मंत्री का बयान और धरातल की हकीकत सोनु पारासर हत्याकांड: डूंडासिवनी पुलिस जल्द करेगी खुलासा, मुख्य संदिग्ध हिरासत में थर्ड क्लास से हिंदी पढ़ाने पर हंगामा, मनसे के तेवर देख झुका चांदिवली स्कूल प्रशासन राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई क... कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता? केरल सरकार पर अमित शाह का जमकर निशाना, घोटालों की लिस्ट से घेरा तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में एक्शन, CBI जांच का आदेश हमारे पास बेहतरीन पायलट…अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने क्या कहा? होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ धमका पति… देखते ही दीवार फांदकर भागी बीवी... भैया के झगड़े में कूदा तो भाभी ने उठाया त्रिशूल, फिर कर दिया हमला… देवर तो बच गया, चली गई 11 महीने क...
राज्य

आंधी से बिजली का तार टूटकर गिरा, पानी में करंट आने से दो की मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर की सब्जी मंडी के पास बारिश के साथ अचानक तेज आंधी आने से 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया। यहां से गुजरते समय करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों फर्नीचर का काम करते थे और दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। दोनों के शव को सिविल अस्पताल में शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा।

शहर के सेक्टर-9 निवासी 25 वर्षीय आमिर पुत्र गुलफाम हसन और 28 वर्षीय शहनाज पुत्र मोहम्मददीन फर्नीचर का काम करते थे और अपनी दुकान बंद करके घर की तरफ आ रहे थे। दोनों अपनी बाइक से सब्जी मंडी के रास्ते सेक्टर 9 की तरफ जा रहे थे। बरसात व आंधी  के कारण अचानक 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट गया।

बरसात के कारण सड़क पर पानी भरा था। रास्ता सही न होने के कारण दोनों पानी में गिर गए और करंट की चपेट में आ गए। इससे दोनों की करंट लगने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही बिजली निगम ऑफिस में भी दी।

बिजली निगम ने तुरंत बिजली सप्लाई काट दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। सेक्टर-6 थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा। तार टूटने का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button