उत्तराखंड और हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कैसे गुजरेंगे अगले 48 घंटे?

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार पहाडों में 27 और 28 दिसंबर को बर्फबारी और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के दिन हिमाचल के लिए बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए भी मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.जहां एक तरफ पहाड़ी इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को इन बर्फबारी से परेशानी होने वाली है. वहीं, दूसरी तरह नए साल पर पहाड़ों पर पहुंचने वाले पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इस कारण से मौसम बहुत ही सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को ऊंचाई वाले स्थान पर ताजा बर्फबारी होगी, जिसमें चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी और शिमला जिले शामिल हैं. वहीं, निचले इलाके में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.

शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अगले चार दिनों के लिए मौसम विभाग ने हिमाचल के कई इलाकों के लिए शीतलहर और कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. राजधानी शिमला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 11 और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं प्रमुख पर्यटन स्थल धर्मशाला का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 10 और 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

मनाली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से -7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के मुख्य मार्गों के साथ-साथ तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ आदि जिलों में शनिवार को बारिश, बर्फबारी और शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही हैं.

साफ रहेगा मौसम

इसी के साथ उत्तराखंड मे अगले 3 दिनों के लिए कोई भी अलर्ट नहीं है. उत्तराखंड में 29, 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है. इन दिनों ना तो कोई बारिश और ना ही बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है. उत्तराखंड और हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के कारण मौसम तेजी से बदल रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.