बुमराह के बहाने मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली पर साधा निशाना? ट्रेविस हेड के विकेट को लेकर मने जश्न पर कहा ऐसा
क्या मोहम्मद कैफ ने बुमराह के बहाने विराट कोहली पर निशाना साधा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा ही कुछ ऐसा है. उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह के मनाए जश्न की तारीफ तो की है, लेकिन साथ ही फैंस के लिए अपना रोल मॉडल सोच समझकर चुनने की नसीहत दी है, अब बुमराह की तारीफ तो समझ आती है लेकिन फैंस के लिए छोड़ा कैफ का संदेश ये सोचने पर विवश करता है कि कहीं इस तरह से वो विराट कोहली पर निशाना तो नहीं साध रहे.
बुमराह के बहाने विराट पर निशाना?
पूरी बातों तो पढ़-समझकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि कैफ किसकी बात कर रहे हैं? बेशक उन्होंने नाम नहीं लिया, पर उनकी बातों से जाहिर है कि इशारा विराट कोहली की तरफ ही हैं. आइए पहले जान लेते हैं कि कैफ ने सोशल मीडिया पर ऐसा लिखा क्या?
मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- बुमराह को देखिए, वो कैसे ऑस्ट्रेलिया के मेन बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट लेकर जश्न मना रहे हैं? कोई एंग्री सेंड ऑफ नहीं, कोई जोशीला सेलिब्रेशन नहीं, बस चेहरे पर स्माइल, बच्चे इससे सीख सकते हैं. उन्हें अपना रोल मॉडल बुद्धिमानी के साथ चुनना चाहिए.
हेड पहली बार जीरो पर आउट
भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में ट्रेविस हेड खाता नहीं खोल सके. सिर्फ 7 गेंदों में ही बुमराह में मेलबर्न टेस्ट की पहली इनिंग में उनका विकेट चटका दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहली बार है जब हेड ने भारत के खिलाफ कोई रन नहीं बनाए हैं. मतलब जीरो पर आउट हुए हैं. इस लिहाज से भारत को मिली ये सफलता बड़ी थी. बावजूद इसके बुमराह ने बड़ा साधारण जश्न मनाया, जिसकी तारीफ कैफ ने की.
विराट ने क्या किया?
दूसरी ओर विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूडेंट सैम कॉन्स्टस को कंधे से धक्का मारकर चर्चा में आए. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि अब उन पर जुर्माना भी लग चुका है. विराट कोहली की मैच फीस 20 फीसद काट ली गई है. कैफ का स्टेटमेंट विराट की इसी हरकत पर साधा निशाना लग रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.