ब्रेकिंग
पति की शिकायत करने थाने पहुंची पत्नी, डर के मारे पति ने पुलिसवालों के सामने खुद को लगा ली आग CM मोहन यादव ने हनुमान जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं ‘जब नींद से जागी, तो बहुत अकेली और डरी थी मैं…’, रेप केस पर फैसला सुनाकर कोर्ट में छलके जज साहिबा के... उज्जैन में हनुमान जयंती पर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 50 हजार श्रद्धालुओं को एक साथ परोसी जाएगी प्रसादी MP के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे तक बरसेंगे बादल; ओले भी गिरेंगे! जिले में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, श्रद्धा और भक्ति में डूबा नगर रीवा: 2 स्पा सेंटर पर पुलिस ने अचानक मारी रेड, अंदर का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन से शुरू हुई MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव की शीर्ष तक की यात्रा झाबुआ में भीषण सड़क हादसा टैंपो पलटा,चार लोगों की दर्दनाक मौत सिंगरौली में विवादित जमीन की बिक्री के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी, जानिए पूरा मामला
राजस्थान

सीआरपीएफ जवान की वीरांगना का वीडियो साझा कर शेखावत बोले- गहलोत जी, ये तानाशाही नहीं चलेगी

पुलवामा | पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की पत्नी का वीडियो साझा कर केंद्रीय मंत्री ने कहा गहलोत सरकार को घेरा। कहा कि सरकार को अपनी गलती मानते हुए वीरांगना का अनशन तुड़वाना चाहिए।

पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान रोहिताश लाम्बा की वीरांगना मंजू जाट का मार्मिक अपील वाला वीडियो साझा कर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा। शेखावत ने कहा कि गहलोत जी, ये तानाशाही नहीं चलेगी।

शेखावत ने बताया कि मंजू जाट ने सीएम को लिखे पत्र में बताया है कि पुलिस ने उन्हें पीटा, कपड़े उतारे और आलपिन चुभाई। वहीं, सीएम साहब जरूरी कदम उठाने के बजाय टि्वटर में वीरांगना को गलत ठहराने के बयान जारी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सरकार को अपनी गलती मानते हुए वीरांगना का अनशन तुड़वाना चाहिए। गहलोत जी, ये तानाशाही नहीं चलेगी।

गौरतलब है कि वीरांगना मंजू जाट पत्नी शहीद रोहिताश लाम्बा, मधुबाला पत्नी शहीद हेमराज मीणा और सुंदरी देवी पत्नी शहीद जीतराम गुर्जर जयपुर में विगत कई दिनों से धरना दे रही हैं। मुख्यमंत्री अब तक उनसे मिले नहीं हैं।

 

Related Articles

Back to top button