ब्रेकिंग
MP के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे तक बरसेंगे बादल; ओले भी गिरेंगे! जिले में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, श्रद्धा और भक्ति में डूबा नगर रीवा: 2 स्पा सेंटर पर पुलिस ने अचानक मारी रेड, अंदर का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन से शुरू हुई MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव की शीर्ष तक की यात्रा झाबुआ में भीषण सड़क हादसा टैंपो पलटा,चार लोगों की दर्दनाक मौत सिंगरौली में विवादित जमीन की बिक्री के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी, जानिए पूरा मामला कच्ची शराब बनाने वालों पर एक्शन,लेकिन शराब ठेकेदारो से परहेज़, इक्का दुक्का कार्रवाई कर खुद अपनी पीठ ... दिल्ली में महिला से हैवानियत! पति और जेठ ने धारदार हथियार से किया हमला, चेहरे पर लगाने पड़े 250 टांक... नागपुर: एल्युमीनियम फैक्ट्री में विस्फोट, लगी भीषण आग… हादसे में पांच लोगों की मौत चिनाब ब्रिज: दो पहाड़ों को ही नहीं, कश्मीर में एक नए युग को भी है जोड़ता
मनोरंजन

शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल्स पर अरबाज ने उठाए सवाल

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म मेकर अरबाज खान ने हाल ही में अपने नए टॉक शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’ को शुरू किया है। इस शो में वह फिल्मी सितारों से बातचीत करते हैं और उनकी निजी जिंदगी के बारे में नए-नए खुलासे करते हैं। हाल ही में अभिनेता ने कहा कि इस शो को अमिताभ बच्चन और सलमान खान ज्यादा अच्छे से होस्ट कर सकते हैं। जबकि अरबाज ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल्स पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छोटे पर्दे पर वह नाइसनेस और नेचुरलिज्म नहीं ला सकते हैं।

सलमान और अमिताभ की तारीफ की
अरबाज खान के इस शो में कई बॉलीवुड सितारे नजर आ चुके हैं, जिनमें हेलन और जावेद अख्तर भी शामिल हैं। शो में अरबाज ने इन सितारों से जो भी पूछा उसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया है। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शो होस्टिंग को लेकर शाहरुख खान के बारे में कुछ बात की है। अरबाज ने कहा, सलमान खान ने दस का दम से बाउंस किया और अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को शानदार तरीके से होस्ट करते हैं। यहां तक कि इन टेलीविजन रियलिटी शो के बाद उनका फिल्मी करियर भी फिर से रिवाइव्ड हो गया, लेकिन शाहरुख खान ऐसा नहीं कर पाए।

शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल्स पर उठाए सवाल
अरबाज खान ने दावा किया कि होस्टिंग में शाहरुख खान अमिताभ बच्चन की बराबरी नहीं कर पाए। बता दें कि केबीसी का एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन उस शो को ज्यादा टीआरपी  नहीं मिली थी। वहीं जब-जब अमिताभ बच्चन ने शो होस्ट किया तब-तब शो खूब पसंद किया गया है। अरबाज खान ने कहा, ‘मुझे लगता है वो टीवी पर वैसी नाइसनेस और नेचुरलिज्म नहीं दिखा पाए। लोगों को शायद वह फेक और दिखावटी लगे होंगे। बात यह है कि आप टीवी पर फेक नहीं हो सकते, या तो फिर आपको अमिताभ बच्चन की तरह ज्यादा स्मार्ट होना पड़ेगा’।

कम हो गई थी केबीसी की टीआरपी
अरबाज ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन अपनी ऑडियन्स को जानते हैं और समझते हैं, लेकिन शाहरुख खान ऐसा नहीं कर सके’। बता दें कि जब शाहरुख खान ने केबीसी को होस्ट करना शुरू किया था, तब कई लोगों ने इस शो को देखना छोड़ दिया था।

 

Related Articles

Back to top button