ब्रेकिंग
पिकअप ड्राइवर बना हैवान, सड़क किनारे सो रहे कुत्ते को बेरहमी से कुचला मुरादाबाद: शादी से किया किडनैप… मजदूरी कराई फिर की मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत दिल्ली में भी UP वाला नियम, पुलिस की बिना परमिशन लाउडस्पीकर बजाने पर लगेगा जुर्माना बिग बॉस फेम प्रियंका ने की दूसरी शादी, जानें क्या करते हैं पति वाशी साची? मिचेल स्टार्क के नो बॉल को लेकर मचा घमासान, क्या सुपर ओवर में हुई नाइंसाफी? जानिए ICC का नियम जब सोने की बाढ़ ने डुबो दी थी इस देश की अर्थव्यवस्था, सुधार में लगे थे 12 साल खतरे में Android यूजर्स! अब इन स्मार्टफोन्स को Google नहीं देगा सिक्योरिटी अपडेट सपने में इन 3 पक्षियों का दिखना होता है बेहद शुभ, समझो आने वाले हैं अच्छे दिन! ईरान को बर्बाद करने वाले थे नेतन्याहू, एक मुलाकात ने लाशों को बिछने से बचाया बालों का झड़ना भी रोक सकता है मखाना, जान लें इस्तेमाल का बेस्ट तरीका
दिल्ली/NCR

दिल्ली में शैली ओबरॉय ने जीता मेयर का चुनाव, कार्यकर्ताओं का जोरदार जश्न

दिल्ली में साल 2022 में परिसीमन के बाद हुए नगर निगम के चुनाव के लगभग डेढ़ महीने बाद 22 फरवरी यानी आज हुए मेयर के चुनाव में आप पार्षद शैली ओबरॉय ने जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को हराकर यह जीत हासिल की। शैली को चुनाव में 150 और भाजपा की रेखा गुप्ता को इस चुनाव में 116 वोट मिले। कांग्रेस के 9 पार्षदों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया। आज का मेयर चुनाव शैली ओबरॉय की सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका पर आए फैसले की वजह से शांतिपूर्ण तरीके से हो सका।

वार्ड नंबर 86 की हैं पार्षद

आप के टिकट पर शैली ओबरॉय ने दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद का चुनाव लड़ा औ सफलता हासिल की। 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं। उन्होंने पीएचडी तक की पढ़ाई की है। वह पहली बार पार्षद चुनी गईं और पहली बार में ही वह मेयर भी बन गईं। चुनाव आयोग के अनुसार शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं। उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था।

गौरतलब है कि शैली इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की आजीवन सदस्य भी हैं। उन्होंने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज(एसओएमएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) से दर्शनशास्त्र में पीएचडी की है। शैली कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी हैं और उन्होंने आईसीए सम्मेलन में स्वर्ण पदक भी जीता है। शैली ओबरॉय की यह जीत कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने 15 साल से निगम की सत्ता में काबिज भाजपा को अपदस्थ किया है।

जीत के बाद बोलीं ये बात

जीत के बाद शैली ओबरॉय ने कहा, मैं यकीन दिलाती हूं कि मैं यह सदन सांविधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा को बनाए रखते हुए इसकी सुचारू कार्यवाही चलने में सहयोग करेंगे।

Related Articles

Back to top button