ब्रेकिंग
खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के साथ ही चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान विवाद से नए कानून तक…वक्फ पर क्या-क्या हुआ, समझें पूरी ABCD अनुच्छेद 370 के खात्मे के पक्ष में थे फारूक अब्दुल्ला? RAW के पूर्व चीफ के दावे पर बढ़ा विवाद, सियास... दिल्ली में ABVP का ऑफिस तैयार, वास्तु पूजा संपन्न, सम्मानित किए गए वर्कर्स पति को मौत के घाट उतार कर, लाश ठिकाने लगाया और फिर शूटिंग पर चली गई रवीना… भिवानी प्रवीण हत्याकांड क... UP में 3 दिन होगी बारिश, चलेगी जमकर आंधी, 20 जिलों में दिखेगा असर… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट गजब! 3 किलो मटन, 3000 रुपए… दी इतनी रिश्वत, फिर भी नहीं हुई घर की ई-रजिस्ट्री जालौन: 4 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने पर FIR, डॉक्टर साहब छुट्टी लेकर गायब अलीगढ़: भारत माता की आरती की फोटो को बनाया नैपकिन, इस्तेमाल करता देख भड़क उठे ‘बजरंगी’ जज के घर में पैसे मिले और FIR नहीं हुई लेकिन न्यायपालिका राष्ट्रपति पर सवाल उठा सकती हैः उपराष्ट्रपत...
राज्य

बारात को कार ने मारी भयानक टक्कर, दो की मौत, सीसीटीवी में कैद

महिसागर जिले के बालासिनोर का एक खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सड़क दुर्घटना की वजह से एक शादी समारोह में मातम छा गया। दरअसल, बुधवार की रात तेज रफ्तार कार ने बारात को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

टक्कर मारकर अपराधी हुए फरार

दरअसल, बालासिनोर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक से एक बारात गुजर रही थी। इसी दौरान वहां एक तेज रफ्तार में कार आ पहुंची। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बारात में मौजूग लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। अमूमन 20 से ज्यादा लोग कार की चपेट में आ गए।

गौरतलब है कि टक्कर मारने के बाद कार में मौजद लोग (अपराधी) फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। कार की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

दो लोगों की हुई मौत

घटना की सूचना मिलने के बाद बालासिनोर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी चालक को पकड़ने में जुट गई है।

 

Related Articles

Back to top button