ब्रेकिंग
पति की शिकायत करने थाने पहुंची पत्नी, डर के मारे पति ने पुलिसवालों के सामने खुद को लगा ली आग CM मोहन यादव ने हनुमान जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं ‘जब नींद से जागी, तो बहुत अकेली और डरी थी मैं…’, रेप केस पर फैसला सुनाकर कोर्ट में छलके जज साहिबा के... उज्जैन में हनुमान जयंती पर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 50 हजार श्रद्धालुओं को एक साथ परोसी जाएगी प्रसादी MP के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे तक बरसेंगे बादल; ओले भी गिरेंगे! जिले में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, श्रद्धा और भक्ति में डूबा नगर रीवा: 2 स्पा सेंटर पर पुलिस ने अचानक मारी रेड, अंदर का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन से शुरू हुई MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव की शीर्ष तक की यात्रा झाबुआ में भीषण सड़क हादसा टैंपो पलटा,चार लोगों की दर्दनाक मौत सिंगरौली में विवादित जमीन की बिक्री के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी, जानिए पूरा मामला
मनोरंजन

शादी से पहले ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं रिहाना

हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने हाल ही में सुपर बाउल शो में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.उनकी इस परफॉर्मेंस को फैंस ने काफी पसंद भी किया.लेकिन इसी दौरान फैंस ने एक और चीज नोटिस की वो है रिहाना का बेबी बंप. सिंगर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और उन्होंने हाल ही में इस बारे में हिंट भी दी थी.दुनिया की मशहूर सिंगर्स में से एक रिहाना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.उनकी लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए फैंस भारी तादाद में नजर आते हैं.हाल ही में एक्ट्रेस ने सुपर बाउल LVII में पार्टिसिपेट किया और शानदार परफॉर्मेंस दी.फैंस ने भी उनकी परफॉर्मेंस को काफी एंजॉय किया.इसी दौरान सभी ने रिहाना का बेबी बंप नोटिस किया.तभी से उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

रिहाना पहले ही एक बेटे की मां हैं और अब वे दूसरी संतान को जन्म देने जा रही हैं.हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की.जब सिंगर से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या उनकी सुपर बाउल परफॉर्मेंस में कोई सरप्राइज भी है.इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि-‘मैं किसी को साथ लाने के बारे में सोच रही हूं.मैं श्योर नहीं हूं. चलिए देखते हैं.’अब रिहाना की इस बात पर फैंस ने गेस किया कि शायद वे किसी के साथ कोलाबोरेट कर रही हों या किसी के साथ स्पेशली परफॉर्म करें.लेकिन जब उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म किया तो सारी बात सामने आ गई.रिहाना का बेबी बंप साफ तौर पर दिखाई दे रहा था.रिहाना ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कीं.साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.

इसे लेकर उनकी क्या फीलिंग्स हैं.सिंगर ने नेट बर्लेसन के पोडकास्ट द प्रॉसेस विद नेट बर्लेसन से बातचीत के दौरान कहा- मैं अब अपने बच्चे के लिए ही जीती हूं.मुझे अब हर चीज से फर्क पड़ता है.आप कई सारी बातों के बारे में सोचने लग जाते हैं.अब मुझे नहीं लगता है कि स्काई डाइविंग करने में वो उत्सुकता रह गई है.सबकुछ बदला-बदला सा है.बच्चे के जन्म से पहले मेरी लाइफ काफी निश्चिंत थी.अब ये संक्षिप्त और स्पष्ट हो गई है.अपने बच्चे की परवरिश के साथ मैं खुद बेहतर हो रही हूं.रिहाना का ऐसा मानना है कि बेबी बॉय की परवरिश करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था लेकिन ये उन्हें संपूर्णता की ओर ले जा रहा है.बता दें कि रिहाना ने अपने पहले बेटे को मई 2022 में जन्म दिया था.उनके पार्टनर का नाम ASAP Rocky है और अब अपने पार्टनर संग रिहाना दूसरे बेबी को वेलकम करेंगी.

 

Related Articles

Back to top button