जम्मू कश्मीर मे चुनाव बाद घाटी में सक्रिय हुई बीजेपी, मेंबरशिप ड्राइव के जरिए हर जिले में 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

कश्मीर में विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद बीजेपी कश्मीर घाटी में एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. पार्टी ने घाटी में चुनाव के बाद मेंबरशिप ड्राइव शुरू करने का निर्णय लिया है. पार्टी नेता अशोक भट्ट ने जानकारी दी कि उनका लक्ष्य हर जिले में 1 लाख लोगों को सदस्य बनाना है. मेंबरशिप पहले वर्चुअल और फिर ऑफलाइन तरीके से दिलाई जाएगी.

अशोक भट्ट ने बताया कि कश्मीर में पहले से ही 6 लाख कार्यकर्ता हैं.उसके बाद यह आंकड़ा 16 लाख के करीब पहुंंचा और अब इस मेंबरशिप कैंपेन के जरिए और बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि घाटी के हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 8,000 कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

कश्मीर घाटी में कमजोर है बीजेपी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिली थी. पार्टी को उम्मीद थी कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद उसे घाटी में लाभ मिलेगा, लेकिन इसके उलट स्थिति रही. लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने घाटी में कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.