ब्रेकिंग
MP के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे तक बरसेंगे बादल; ओले भी गिरेंगे! जिले में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, श्रद्धा और भक्ति में डूबा नगर रीवा: 2 स्पा सेंटर पर पुलिस ने अचानक मारी रेड, अंदर का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन से शुरू हुई MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव की शीर्ष तक की यात्रा झाबुआ में भीषण सड़क हादसा टैंपो पलटा,चार लोगों की दर्दनाक मौत सिंगरौली में विवादित जमीन की बिक्री के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी, जानिए पूरा मामला कच्ची शराब बनाने वालों पर एक्शन,लेकिन शराब ठेकेदारो से परहेज़, इक्का दुक्का कार्रवाई कर खुद अपनी पीठ ... दिल्ली में महिला से हैवानियत! पति और जेठ ने धारदार हथियार से किया हमला, चेहरे पर लगाने पड़े 250 टांक... नागपुर: एल्युमीनियम फैक्ट्री में विस्फोट, लगी भीषण आग… हादसे में पांच लोगों की मौत चिनाब ब्रिज: दो पहाड़ों को ही नहीं, कश्मीर में एक नए युग को भी है जोड़ता
महाराष्ट्र

लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्मानित होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में स्थपित किये गए लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित होंगे। आज शाम 5 बजे मुंबई के षणमुखानंद हॉल में आयोजित लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।प्रधान मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी की आज वो इस सम्मान को प्राप्त करने मुंबई आ रहे हैं । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे लता दीदी के नाम से जुड़े इस सम्मान को प्राप्त करके बहुत आभारी हैं। लता दीदी ने हमेशा एक मजबूत  समृद्ध भारत का सपना देखा और राष्ट्र  के निर्माण में योगदान दिया

यह पुरस्कार महान गायक की स्मृति और सम्मान में स्थापित किया गया है। जिनका इस वर्ष की शुरुआत में मुंबई में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। पीएम मोदी ने महान गायिका लता मंगेशकर को मुंबई पहुंचकर श्रद्धांजलि दी थी। पीएम मोदी महान गायक लता मंगेशकर को अपनी बड़ी बहन मानते थे। इससे पहले मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बयान में कहा था कि यह पुरस्कार हर साल उस व्यक्ति को दिया जाएगा। जिसने हमारे देश उसके लोगों और हमारे समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया है। इस दौरान उन्होंने 11 अप्रैल को घोषणा करते हुए बताया था इस बार पीएम मोदी को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को के अलावा यह पुरस्कार चार और कटेगरी में दिया जाएगा। अभिनेत्री आशा पारेख और अभिनेता जैकी श्राफ को सिनेमा में उनके योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ स्पेशल ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।भारतीय संगीत के लिए राहुल देशपांडे को मास्टर दीनानाथ पुरस्कार ,संजय छाया को नाटक के लिए बेस्ट ड्रामा अवार्ड दिया जायेगा और मुंबई डब्बावाला को मास्टर दीनानाथ आनंदमयी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button