बच्चों के विवाद में खूनी खेलः एक पक्ष के 5 आरोपियों ने की फायरिंग, 4 लोग घायल, इधर शराब दुकान के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

भोपाल। राजधानी भोपाल में बच्चों के विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दो परिवार आपस में भिड़ गए. इस बीच एक पक्ष की ओर से चली गोली में 5 लोग घायल हुए हैं. जिनकों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों परिवार का मकान गांव में आमने-सामने है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए हैं
घटना राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है. यहां बच्चों के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दो परिवार आपस में भिड़ गए.झगड़े के दौरान एक परिवार के 5 सदस्यों ने 4 बंदूकों से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। विवाद में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं,जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.वहीं जिस बच्चे के चलते झगड़ा हुआ था उसके भी पैर में गोली के छर्रे लगे है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.
शराब दुकान के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
वहीं भोपाल में शराब की दुकान को लेकर महिलाओं और बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय विधायक से महिलाओं ने शराब दुकान बंद करवाने की अपील की है. महिलाओं का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे. उनका आरोप है कि भू माफिया ने कब्जा कर शराब की दुकान के लिए शेड बनाया है. बता दें कि एक दिन पहले बुजुर्ग महिला ने भी इसी शेड को हटाने के लिए सीएम से गुहार लगाई थी.