ब्रेकिंग
ममता बनर्जी का हाथ इमामों के साथ, टीएमसी का मुस्लिम प्रेम 2026 में नफा दिलाएगा या नुकसान पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बिगड़ेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश, गिरेगी बिजली… कहीं पड़ें... बिहार: बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन…राहुल-तेजस्वी की बैठक से पहले BJP का दावा खींचो, अंदर खींचो इससे ठीक होगा जुकाम…डॉक्टर ने बच्चे के हाथ में थमाई सिगरेट, वायरल वीडियो पर एक्शन सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, टनल बनने से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बीच... कैसे दूर होगा पेयजल संकट… बिहार में नल से हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने पर चिंतन बेटी की शादी का अब क्या होगा? दामाद के साथ फरार हुई सास ने दिया ये जवाब छत्तीसगढ़ की PDS व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ… CM साय ने सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ... वक्फ या कोई और… किसकी जमीन पर बना ताजमहल? इन दस्तावेजों में मिलता है विवरण दामाद के साथ भागने वाली सास का सामने आया पहला VIDEO, पति को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे
मध्यप्रदेश

भोपाल में सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में वैक्सीनेशन कराने पहुंचा था छात्र को टीचर ने मारे घूंसे

भोपाल में वैक्सीन लगाने आए 11वीं के छात्र को टीचर ने जमकर पीटा। घटना सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की है। दरअसल, स्टूडेंट की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह वैक्सीनेशन के लिए लाइन में नहीं लगा। इससे टीचर ने आपा खो दिया। टीचर ने पहले छात्र का गला पकड़कर पाइप में उसका सिर मार दिया। उसे चांटे और घूसे भी मारे। इस मामले को लेकर परिजनों ने हबीबगंज पुलिस थाने में शिकायत की है। स्कूल प्रिंसिपल ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर विभाग को लिखा है।

शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के प्रिंसिपल सुधाकर पाराशर ने बताया कि मेघ श्याम हाल ही में उच्च माध्यमिक स्कूल से आए हैं। वह राजस्थान के रहने वाले हैं। गुरुवार को स्कूल परिसर में वैक्सीनेशन किया जा रहा था। इसमें उनकी भी ड्यूटी लगी थी। इसी दौरान 11वीं का छात्र टीका लगवाने शाम करीब 4 बजे स्कूल में आया। इस दौरान लाइन में लगने को लेकर मेघ श्याम का छात्र से विवाद हो गया। उन्होंने उसे चांटे मारे। सूचना पर मौके पर पहुंचकर टीचर को पकड़ा गया। छात्र के परिजनों ने भी इसकी शिकायत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीचर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग विभाग से की गई है।

टीचर बोला- मैं नहीं मारता, तो वह मुझे पीटता

प्राचार्य पाराशर ने बताया कि जब उन्होंने छात्र को पीटने का कारण मेघ श्याम से पूछा, तो वह अजीब तर्क देने लगे। उन्होंने कहा कि अगर वह छात्र को नहीं पीटता, तो वह उसे ही पीटने लगता। इसलिए उसने छात्र को सबक सिखाने के लिए पीटा।

परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

मामले की जानकारी लगते ही छात्र के परिजन स्कूल पहुंच गए। छात्र की बड़ी बहन ने प्रिंसिपल से मुलाकात की। भाई से हुई मारपीट को लेकर शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रिंसिपल की समझाइश के बाद परिजन स्कूल से चले गए। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में उन्होंने थाने में भी शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button