सिवनी में सड़क हादसा: डंपर ने कांवड़ियों को कुचला, 2 की मौत

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, सिवनी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सेंटर प्वाइंट होटल के सामने हुआ, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के समूह को टक्कर मार दी।
यह घटना रात करीब 10 बजे हुई। महाराष्ट्र के अकोला जिले से 30 35 कांवड़ियों का एक जत्था बनारस से गंगाजल लेकर वापस लौट रहा था। खाना खाने के बाद, जैसे ही वे अपनी यात्रा पर आगे बढ़े, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उनके ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कांवड़ियों के ऊपर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दो कांवड़ियों ने दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल में भर्ती 11 घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।