शादी के बाद झूठे केस में फंसाती, ब्लैकमेल करके वसूलती थी मोटा माल… जान लीजिए ब्लैकमेलर दुल्हन की कहानी

जयपुर पुलिस पुलिस के हत्थे एक ऐसी ब्लैकमेलर दुल्हन चढ़ी है जो शादी के जाल में अमीर लोगों को फंसाती थी फिर उनसे पैसे, ज्वेलरी लेकर फरार हो जाती थी. अब तक इस ब्लैकमेलर दुल्हन ने गुरुग्राम, आगरा और जयपुर में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है. सीमा अग्रवाल उर्फ़ निक्की नाम की ये महिला फिलहाल जयपुर पुलिस की गिरफ्त में है. ब्लैकमेलर दुल्हन को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.

जयपुर पुलिस ने उत्तराखंड से एक शातिर ब्लैकमेलर महिला को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ़ अमीर लोगों से शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाकर कॉन्टैक्ट करती थी. उनकी सालाना इनकम देखती थी और फिर उनको ब्लैकमेल करना और लूटना शुरू कर देती है. इस शातिर महिला का ये खेल साल 2013 से चल रहा था. फिलहाल न्यू आगरा, गुरुग्राम और जयपुर के मामले सामने आ चुके हैं. जयपुर निवासी एक ज्वेलर ने शादी डॉट कॉम पर अपनी सालाना इनकम एक करोड़ से ज्यादा लिखी थी.

जिसके बाद इस महिला ने उसे अपना टार्गेट बनाया. तीन-चार महीने उसके साथ शादी करके घर रही और फिर करीब 25-30 लाख की ज्वेलरी, साढ़े 6 लाख नकद लेकर फरार हो गई. पीड़ित व्यक्ति की ये दूसरी शादी थी. शातिर सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की द्वारा इससे पहले आगरा निवासी व्यापारी और गुरूग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना निशाना बनाया था.

तीसरे पति के खिलाफ साजिश

थानाधिकारी मुरलीपुरा सुनील जांगिड़ ने बताया कि जयपुर में झोटवाडा निवासी नामी ज्वैलर्स ने 29.07.2023 को मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था. उन्होंने जीवनसाथी के लिए मोबाईल एप्लीकेशन jeevanshathi.com पर रजिस्ट्रेशन कर लिया. उनका कॉन्टैक्ट सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की से हुआ और वह देहरादून तक निक्की से मिलने चले गए. दोनों की सहमति के बाद फरवरी 2023 में मानसरोवर जयपुर में दोनों की शादी की गई.

2013 में 75 लाख वसूले

सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की के द्वारा घरवालों का विश्वास जीतकर 28.07.2024 को घर से 6 लाख 50 हजार रुपए नकद और 25-30 लाख के सोने चांदी के जेवर समेटकर गायब हो गई. जयपुर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की देहरादून, उत्तराखंड की रहने वाली है. निक्की ने 2013 में आगरा के व्यापारी के बेटे के साथ शादी की थी और कुछ दिन बाद ही उनके खिलाफ प्रताडना का केस दर्ज करवा दिया था. जिसमें राजीनामा के नाम पर 75 लाख रूपये वसूल किये गये.

गुरुग्राम में ढूंढा दूसरा शिकार

इसके बाद लुटेरी दुल्हन ने 2017 में गुरुग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और उसके खिलाफ भी कुछ दिनों बाद अननेचुरल सेक्स करने और ममेरे देवर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दिया. उनसे भी निक्की ने 10 लाख रूपये की वसूली की. इसके बाद जयपुर में झोटवाडा निवासी ज्वेलर्स व्यापारी से शादी कर विश्वास जीतकर घर से कीमती गहने, सामान चोरी कर फरार हो गई. साजिश के तहत देहरादून जाकर व्यापारी पति के खिलाफ ठीक उसी पैटर्न पर अननेचुरल सेक्स और पूरे परिवार के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया.

उत्तराखंड से हुई गिरफ्तार

जयपुर के मुरलीपुरा थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि उत्तराखंड से गिरफ्तारी होने के बाद सीमा उर्फ निक्की से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि सीमा jeevanshathi.com और शादी डॉट कॉम जैसी साइट्स पर विदुर या तलाकशुदा व्यापारियों की तलाश करती थी जो अग्रवाल समाज के हों और बहुत अमीर हों. इसके बाद वह संपर्क कर पहले उसके व्यापार और दूसरी पूरी जानकारी इक्कठा करके शादी करती हैं, फिर तीन-चार महीने में परिवार का विश्वास जीतकर घर से कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाती है थी. फिलहाल तीन खुलासे सीमा को लेकर हुए है लेकिन हकीकत सामने आने के बाद और भी फेक शादी के खुलासे हो सकते है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.