मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं सुशासन सप्ताह अंतर्गत ग्रामवार-वार्डवार आयोजित हो रहें शिविर

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी,  कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में संपूर्ण जिलें में सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान अंतर्गत  ग्रामवार एवं वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।अभियान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने की कार्रवाई की जा रही हैं।

शिविरों में प्राप्त हुए 35809 आवेदनों में से 28231 का हुआ मौके पर निराकरण-अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में जनपद क्षेत्र में 28873 एवं  नगरीय क्षेत्र में 6936 आवेदन इस प्रकार कुल 35809 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें में से 28231 आवेदनों का निराकरण कर सम्बंधित हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। वही लम्बित आवेदनों का भी आवश्यक कार्यवाही कर त्वरित निराकरण किया जा रहा हैं।

24  दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी-मंगलवार 24.12.2024 को जनपद पंचायत घंसौर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालपुरमाल, बटवानी, पटरी, कहानी, दारोटकलां। जनपद पंचायत कुरई अंतर्गत ग्राम पंचायत दरासीकला, झालागांदी, साखादेही, बकोडी। जनपद पंचायत छपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरढाना रैयत,जोगीवाडा, बिहीरिया, झिरी, बिछुआबर्रा। जनपद पंचायत बरघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत शुक्‍ला, आमगांव, धोबीसर्रा, बुढैनाकलां, दौदीवाडा, घीसी। जनपद पंचायत लखनादौन अंतर्गत ग्राम पंचायत सनाईडोगरी, बिचुवालोंद, जाबा पतलोन, बुधवानी, रामनगरी, सहजपुरी, चरगांव, सुहागपुर,। जनपद पंचायत केवलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत अलोनीखापामाल, उगली, मैरा, बनाथर, सकरी, सुन्‍हेरा, सुकतरा। जनपद पंचायत धनौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदारी, मुर्गहाई, झलवानी, गोरखपुर। जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत मैली, डुडासिवनी, ढेका, चरगांव, कारीरात, कलारबांकी, सोनाडोगरी, दिवटी, संगई, पिपरिया, जाम, इंदावाडी, खैरी सिम., डोरलीछतरपुर में शिविर आयोजित होंगे।

      वहीं नगरीय क्षेत्र में मंगलवार 24 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद सिवनी क्षेत्र में तिलक स्‍कूल प्रांगण में शिविर आयोजित होगा। नगर परिषद बरघाट अंतर्गत किसान राईस मिल के पास सभा मंच, नगर परिषद लखनादौन अंतर्गत आदिवासी भवन के पास। नगर परिषद छपारा अंतर्गत सामुदायिक भवन एवं नगर परिषद केवलारी अंतर्गत आंगनवाडी केन्‍द्र बिनेकी में शिविर आयोजित होगा।

शिविर के दौरान इन योजनाओं का मिलेगा लाभ-मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग छात्रवृति व पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बहुविकलांग पेंशन, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, संबल योजना, प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में श्रमिकों के परिवारों को अनुग्रह सहायता योजना, पीएम सम्मांन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआरा क्रेडिट कार्ड, पशुपालक क्रेडिट कार्ड, उद्यम क्रांति योजना सहित अन्‍य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.