पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा आरोप, कहा- सदन में टूट रही पंरपराएं

भोपाल : मध्य प्रदेश के विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस ने जहां महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हाथों में तख्तियां और कटोरा लेकर सरकार का विरोध किया है। वहीं पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी सरकार को घेरा है। उन्होंने सदन में परंपराएं टूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले ध्यानाकर्षण के सवाल को लेकर विधायकों की मंत्रियों से बात हो जाती थी जिससे संवादहीनता की स्थिति नहीं होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। मैंने जो कल ध्यानाकर्षण लगाया था। अपने क्षेत्र में एक स्कूल को लेकर लगाया था। वहां पर प्राइवेट स्कूल के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। हाल ही में वहां पर यौन शोषण की घटनाएं बढ़ी है। मैंने सदन में भी यही बात कही थी। लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वहां जन आक्रोश हो यह सही नहीं है। तो क्या यौन शोषण की घटनाओं पर मैं खुश हूं?  हाल ही में प्रदेश में यौन शोषण की घटनाएं बढ़ी है। उन्हें रोकने के लिए सही नीति बनाने की आवश्यकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.