रीवा : मध्य प्रदेश के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की एक बार फिर से गिरफ्तारी हुई है। उन्हें महादेवन शिव मंदिर देवरा से किया गया गिरफ्तार, वज्र वाहन में बैठाकर लाया गया नईगढ़ी रेस्ट हाउस जहां विधायक भी को अभिरक्षा में रखा गया है। बता दें कि प्रदीप पटेल को 19 नवंबर से हिरासत में लेकर रीवा के अस्थाई जेल सामुदायिक भवन में रखा गया था। जहां आज लगभग 8:00 बजे उन्हें स्थाई जेल से रिहाई मिली, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि मंगलवार को देवरा गांव में ही मंदिर की जमीन को विवाद हुआ था, जहां आगजनी-पथराव हुआ था। विधायक खुद ही जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए थे।
जानकारी के मुताबिक विधायक प्रदीप पटेल रीवा के अस्थाई जेल से रिहा होने के बाद देवरा महादेवन शिव मंदिर मऊगंज के लिए रवाना हुए थे लेकिन करीब 9:30 बजे के आसपास उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रीवा से अपने दल बल के साथ देवरा महादेवन शिव मंदिर के लिए रवाना हुए थे लेकिन मंदिर के आसपास पुलिस के द्वारा भारी बैरिकेडिंग की गई है जिसके कारण मऊगंज विधायक मंदिर तक नहीं पहुंच पाए। मंदिर के समीप ही बनाई गई बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने उन्हें रोक कर दोबारा से गिरफ्तार करते हुए वज्र वाहन से नईगढ़ी के रेस्ट हाउस में अभिरक्षा में रखा गया। रेस्ट हाउस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.