कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अडानी ने 2000 करोड़ का घोटाला किया और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी को बचा रहे हैं. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी गौतम अडानी का सपोर्ट करते हैं. घोटाले के बावजूद उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है और न लिया जाएगा.
राहुल ने आगे कहा कि हम जानते कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि पीएम उनके पीछे खड़े हैं. राहुल ने अडानी मामले में JPC की मांग की. हम इस मसले को संसद में उठाएंगे. राहुल ने कहा कि अमेरिकी एजेंसी ने कहा कि कहा कि अडानी ने क्राइम किया है. वहां भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीएम मोदी यहां अडानी के खिलाफ कुछ नहीं कर रहे और कुछ कर भी नहीं सकते.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि गौतम अडानी ने पूरे देश को हाईजैक कर लिया है. घोटाले के बावजूद अडानी जेल से बाहर क्यों हैं? यहां छोटे अपराधी को तुरंत जेल में डाल दिया जाता है और अडानी इतने दिन से जेल से बाहर हैं. सरकार पर अडानी का पूरा कंट्रोल है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.