दिवाली से एक हफ्ता पहले चांदी 10 हजार रुपए महंगी, सोने के कितने बढ़े दाम?

दिवाली से पहले सोने और चांदी के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां दिल्ली में गोल्ड के दाम 81 हजार रुपए से ज्यादा हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 1 लाख रुपए पार गई है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार के अनुसार गोल्ड और सिल्वर की कीमत में लगातार 6 दिनों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा त्योहारी और शादी के मौसम की बढ़ती डिमांड के कारण हो रहा है. जोकि आने वाले दिनों में और भी ज्यादा देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में कितना इजाफा देखने को मिल चुका है और सोने-चांदी के दाम कितने हो गए हैं.

​दिल्ली में रिकॉर्ड हाई पर सोना और चांदी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, लगातार 6वें दिन इजाफा देखने को मिला है और दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें बुधवार को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं. सोने की कीमतें 500 रुपए उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 81,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतें 500 रुपए बढ़कर क्रमश: 81,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं. चांदी 1,000 रुपए उछलकर 1.02 लाख रुपए प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जो मंगलवार को 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.