Google जीपीएस के बिना भी कर सकता है आपकी लोकेशन ट्रैक, जानें कैसे करें इसे बंद

प्राइवेसी को लेकर लोग अब पहले के मुकाबले काफी अलर्ट रहने लगे हैं. इसी वजह से बहुत से लोग अपने मोबाइल और दूसरे गैजेट्स में GPS ऑफ करके रखते हैं, जिससे की गूगल या कोई और उनको ट्रैक न कर सके.

लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि Google बिना GPS के भी आपकी लोकेशन ट्रैक कर सकता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको GPS के अलावा स्मार्टफोन के कई फंक्शन बंद करने होंगे.

Wi-Fi पोजिशनिंग

हम सोचते हैं कि GPS बंद है तो गूगल हमारी लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकता, लेकिन गूगल वाईफाई नेटवर्क से आपकी एग्जैक्ट लोकेशन बहुत आसानी से ट्रैक कर सकता है. दरअसल जब आप वाईफाई से अपना डिवाइस कनेक्ट करते हैं तो गूगल वहां की लोकेशन से आपको ट्रैक कर लेता है.

Cell टावर ट्राइगुलेशन

गूगल स्मार्टफोन के नेटवर्क टावर की मदद से भी आपकी लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकता है. दरअसल अब देश के हर कोने में मजबूत नेटवर्क देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल टावर लगाई हुई हैं, इनकी मदद से गूगल आपकी लोकेशन का कभी भी पता कर सकता है.

IP एड्रेस

गूगल GPS बंद होने के बाद भी आपके डिवाइस नेटवर्क के IP एड्रेस की मदद से लोकेशन ट्रैक कर सकता है. आपको बता दें IP एड्रेस की मदद से गूगल आपकी लोकेशन आसानी से ट्रैक कर सकता है. इसके लिए गूगल को हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत नहीं. गूगल आपकी लोकेशन को बहुत कम स्पीड के इंटरनेट कनेक्शन से भी ट्रैक कर सकता है.

ब्राउज़र के जरिए Google ट्रैकिंग को कैसे रोकें?

सबसे पहले, Google को आपका डेटा कलेक्ट करने से रोकना होगा. इसके लिए अपने गूगल ब्राउज़र की सेटिंग में जाएं यहां आपको माय एक्टिविटी में क्लिक करने पर गूगल एक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देगा. जिसके आगे आपको वेब एंड ऐप एक्टिविटी, यूट्यूब हिस्ट्री और लोकेशन हिस्ट्री दिखाई देगी. इन सभी ऑप्शन में जाकर आप गूगल की ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.