दिल्ली में मर्सिडीज से साइकिल सवार को रौंदा, नोएडा में मेंहदी लगा रही महिला पर चढ़ाया कार

दिल्ली एनसीआर में शनिवार की सुबह दो बड़े हादसे हुए. पहला हादसा दिल्ली के आश्रम इलाके में हुआ. यहां एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क पर जा रहे साइकिल सवार को रौंद दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. उधर, नोएडा के सेक्टर 18 में मेंहदी लगाने आई एक महिला को बेलगाम कार ने कुचल दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आश्रम हिट एंड रन केस में मृतक की पहचान मदनपुर खादर के रहने वाले राजेश (35) के रूप में हुई है. शनिवार की सुबह अपनी साइकिल पर सवार होकर आश्रम से भोगल की ओर जा रहा था. इतने में तेज रफ्तार में आई नोएडा नंबर की मर्सिडीज़ कार उसे ओवरटेक करने के चक्कर में रौंदते हुए निकल गई. टक्कर होते ही राजेश साइकिल समेत गिरकर तड़पने लगा.

नोएडा का रहने वाला है मर्सिडीज चालक

बावजूद इसके, कार चालक उसे उसी हालत में छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मर्सिडीज कार और उसके चालक प्रदीप की पहचान की. इसके बाद कार को जब्त करते हुए चालक प्रदीप को अरेस्ट कर लिया है.

नोएडा में भी महिला को कुचला

दूसरी घटना शनिवार की ही दोपहर में नोएडा के सेक्टर 18 में हुई. इस घटना में एक तेज रफ्तार कार ने बाजार में राहगीरों, रिक्शा और साइकिल आदि में टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे मेंहदी लगवा रही एक महिला को कुचल दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने कार जब्त करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.