टीकमगढ़ के सूखे कंठ के लिए यूपी सरकार ने जमरार बांध से जामनी नदी में छोड़ा पानी

टीकमगढ़। टीकमगढ़ के सूखे कंठ को तर करने के लिए अब उत्तरप्रदेश सरकार ने पानी जामनी नदी में छुड़वा दिया है।

शहर में पेयजल सप्लाई के लिए जामनी नदी में बरीघाट पर फिल्टर प्लांट स्थापित किया गया, जहां जल स्तर घटने के बाद शहर में पेयजल सप्लाई के लिए पानी नहीं था। ऐसी स्थिति में 17 मई 24 से पत्राचार शुरू हुआ और यूपी के ललितपुर जिले ने स्थित जमरार बांध से पानी नदी में छोड़े जाने की मांग हुई, तो फाइल दौड़ती रही। लेकिन बुधवार की देर रात इस पर मुहर लगी व जमरार बांध से 0.72 एमसीएम पानी छोड़ा गया है। गुरुवार दोपहर तक बरीघाट आ जायेगा। बता दें कि नईदुनिया द्वारा इस मामले को लेकर लगातार ही समाचार प्रकाशित किये गए और प्रमुखता से पेयजल संकट के मामले को उठाया गया। साथ ही क्षेत्र के लोगों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी से पानी छोड़ने की गुहार की थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.