उत्तर और मध्य विस क्षेत्रों में कांग्रेस के अरुण से पिछड़े आलोक, हुजूर ने की भरपाई

भोपाल। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल से पांच लाख मतों की ऐतिहासिक बढ़त के साथ भले ही आलोक शर्मा सांसद बन गए हों, लेकिन वह उत्तर और मध्य विधानसभा क्षेत्र से पिछड़ गए। बता दें कि इन दोनों ही क्षेत्रों में विधायक भी कांग्रेस के ही हैं। हालांकि हुजूर विधानसभा क्षेत्र ने इसकी भरपाई कर दी है। दरअसल उत्तर में अरुण श्रीवास्तव को 22 हजार 715 और मध्य में पांच हजार 11 मत अधिक मिले हैं। जबकि आठों विधानसभा क्षेत्र में हुजूर से सबसे अधिक एक लाख 90 हजार 420 मत भाजपा को मिले हैं।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल के आठ विधानसभा क्षेत्र में कुल छह हजार 573 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया। इनमें सबसे अधिक गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के एक हजार 730 मतदाता और हुजूर विधानसभा क्षेत्र के एक हजार 209 मतदाता शामिल हैं।
भाजपा और कांग्रेस को मिले विधानसभा क्षेत्र अनुसार मत

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.