इंदौर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन में पुराने अफसरों के तबादले हुए हैं और नए अफसर पदस्थ हुए हैं। ऐसे में इंदौर कलेक्टर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य शाखाओं की जिम्मेदारी सौंप दी है।
संयुक्त कलेक्टर राकेश मोहन त्रिपाठी – जीएमएफसी शाखा, लोक सूचना अधिकारी, सदर वसूल वाकी नवीस शाखा, विधानसभा के सहायक नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारी कॉल सेंटर, महाराष्ट्र साहित्य सभा (पर्यवेक्षण अधिकारी), भू-अभिलेख/भू-प्रबंधन/व्यपवर्तन शाखा/शहरी सिलिंग तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का प्रभार सौंपा है।
संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मंडलोई – शिकायत शाखा, प्रभारी एवं अन्य मंत्री एवं संभाग आयुक्त से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, विभागीय जांच शाखा एवं प्रोटोकॉल (सहायक सत्कार अधिकारी) का दायित्व दिया गया।
डिप्टी कलेक्टर प्रिया पटेल – जनसुनवाई, समाधान आनलाइन, ई-आफिस कार्यप्रणाली का क्रियान्वयन, पीजीआर शाखा, पेयजल आडिट शाखा, एनजीटी शाखा (राष्ट्रीय हरित अभिकरण), चरित्र सत्यापन, ई-गवर्नेस शाखा एवं लोक सेवा गारंटी का जिम्मा दिया गया।
प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीमा कनेश मौर्य – लोक प्रबंधन शाखा एवं भू अर्जन शाखा का कार्य सौंपा गया है। वहीं, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान – भू -अभिलेख/भू -प्रबंधन/व्यपर्तन शाखा/शहरी सिलिंग शाखा का दायित्व से दिया गया। कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों ने ऑफिस में भले ही अपना विभाग संभाल लिया हो लेकिन अभी आवास के लिए उन्हें बंगले आवंटित नहीं हुए हैं। ऐसे में अधिकारियों को सरकारी बंगलों के लिए मशक्कत करना पड़ रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.