थीम रोड पर खंबे हटाने का काम शुरू हेरिटेज वाले लगेंगे

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन व मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने थीम रोड के ऊपर झूलने वाले बिजली के तारों और खंबों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गत मार्च माह में खंबों पर झूलते बिजली के तारों को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा यहां महाराज बाड़ा की तर्ज पर हेरिटेज पोल लगाने के लिए भी कहा था।

वर्तमान में ये हेरिटेज पोल नोएडा की एक कंपनी कास्ट कर रही है, क्योंकि ऐसे पोल बाजार में नहीं आते हैं। इसकी एक खेप भी जल्द ही कार्पोरेशन को मिल जाएगी। इसके चलते अब पुराने खंबे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश पर शुरू हुआ काम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गत मार्च माह में थीम रोड का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने बिजली के झूलते तारों पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि जब लाइन अंडरग्राउंड हो चुकी है, तो इन तारों को भी हटा दिया जाए। इसके अलावा यहां महाराज बाड़ा की तर्ज पर हेरिटेज पोल लगाए जाएं, ताकि शाम के समय इस सड़क का लुक अलग ही नजर आए। चूंकि हेरिटेज पोल मार्केट में मिलते नहीं हैं, इस कारण इन्हें अलग से तैयार करना होता है। पिछले दिनों स्मार्ट सिटी के कार्यपालन यंत्री अंकित शर्मा ने नोएडा में फैक्ट्री विजिट कर इन खंबों को तैयार होते देखा था। इस दौरान डिजाइन में भी थोड़ा परिवर्तन कराया गया है। इस आधार पर अब ठेकेदार फर्म ये पोल भेजने के लिए तैयार हो गई है। ऐसे में पोल आने से पहले बिजली के पुराने खंबों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.