भोपाल, शहर में प्रतिदिन सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। सोमवार 24 जुलाई को भी शहर में अनेक ऐसी गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर – चौक धर्मशाला में निश्शुल्क प्राकृतिक शिविर लगाया जाएगा। समय : सुबह नौ बजे।
मयूरभंज छउ कार्यशाला – कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्ट द्वारा संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से 22 जुलाई से 5 अगस्त तक मयूरभंज छउ कार्यशाला मायाराम सुरजन स्मृति भवन (पीएंडटी चौराहा) में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में प्रवेश निश्शुल्क है। इसका समय सुबह 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक है। इसमें छउ गुरु चंद्र माधव बारिक, सहायक सिद्धर्थ बारिक और प्रकाश मीना प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
माह का प्रादर्श – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में माह के प्रादर्श श्रृंखला के अंतर्गत जुलाई के प्रादर्श के रूप में बैगा चक, डिंडोरी, मध्य प्रदेश के बैगा जनजाति समुदाय से संकलित पारंपरिक ‘ मांदर – एक पारंपरिक वाद्य यंत्र को दर्शकों के अवलोकन हेतु प्रदर्शित किया गया है। मानव संग्रहालय में आप इसका अवलोकन सुबह 11 बजे से कर सकते हैं।
चित्र प्रदर्शनी – मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील समुदाय की चित्रकार संगीता ताहेड़ के चित्रों की प्रदर्शनी सह-विक्रय का संयोजन किया गया है। 39वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी 30 जुलाई तक निरंतर रहेगी। आप इस चित्र प्रदर्शनी को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक देख सकते हैं।
श्रीमद्भागवत कथा – सेमरा क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन। समय : दोपहर तीन बजे।
हिंडोला उत्सव – पुराने शहर के चौक बाजार लखेरापुरा में स्थित श्रीजी मंदिर में सावन मास में हिंडोला उत्सव मनाया जा रहा है। समय – शाम छह बजे।
नृत्य गोष्ठी – नर्मदापुरम रोड स्थित प्रधान मंडपम में भोपाल महानगर नृत्य विधा पर आधारित मासिक गोष्ठी का आयोजन सोमवार को शाम साढ़े छह बजे से किया जाएगा। इस दौरान अपूर्वा आंबेडकर, नीलांशी जैन, मानस्वी तोलानी, अनीमा पांडे, पारूल सिंह, शीतल और कनिष्का रघुवंशी द्वारा कथक की प्रस्तुति दी जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.